महेंद्रगढ़। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अंकित यादव को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज अधिवक्ताओं ने शहर थाने में नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। धमकी देने का आरोप हिस्ट्रीशीटर सतीश उर्फ फर्जी पर लगाया गया है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया है, लेकिन छह दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।
वकीलों का आरोप है कि 5 अक्तूबर को अधिवक्ता अंकित यादव को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी के पीछे रंजिश का कारण एक पूर्व मामला बताया जा रहा है, जिसमें आरोपी के खिलाफ अधिवक्ता पैरवी कर रहे हैं। अधिवक्ता संघ ने पुलिस पर सुस्ती का आरोप लगाते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बार एसोसिएशन के प्रधान राजीव कुमार ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ उनका धरना तब तक जारी रहेगा जब तक गिरफ्तारी नहीं की जाती है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं, लेकिन अधिवक्ताओं ने पुलिस की धीमी कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए चेतावनी दी कि गिरफ्तारी न होने पर एसपी या डीएसपीसे सीधी बातचीत करेंगे।
बिहार में महापर्व छठ पर दिखी सूर्योपासना की अनूठी छटा
इजरायल को मिलेंगे 25 एफ-15 फाइटर जेट, अमेरिका के साथ 5.2 अरब डॉलर की डील फाइनल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope