• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पर्यटकों को 48 कोस के तीर्थो के दर्शन का मिलेगा लाभ,बस सेवा की हुई शुरूआत

Visitors will get 48 kos from the pilgrimage in kurukshetra - Kurukshetra News in Hindi

कुरूक्षेत्र। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 48 कोस कुरुक्षेत्र भूमि के जिला कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, जींद और कैथल की भूमी के कण-कण में गौरवशाली इतिहास छिपा हुआ है। इस इतिहास को विश्व के हर कोने में जाना जाता हैं। इसलिए राज्य सरकार दुनिया भर के पर्यटकों को 48 कोस के तीर्थो के दर्शन करवाने के लिए एक परिक्रमा तैयार कर रही हैं। इस परिक्रमा तक पर्यटकों को लाने और ले जाने के लिए विशेष बस सेवा भी शनिवार से शुरु की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री आज 48 कोस कुरुक्षेत्र के तीर्थों की परिक्रमा करने से पहले बीड़ पिपली के रणतुक यक्ष तीर्थ पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने गांव अमीन वासियों को सौगात देते हुए कहा कि गांव अमीन की नाम बदल कर अभिमन्यूपुर रखा जाएगा और अभिमन्यू पार्क का निर्माण कर उसमें युद्ध के दौरान अभिमन्यू के दूश्य को लेकर प्रतिमा स्थापित की जाएगी तथा थानेसर से लेकर गांव अमीन तक सडक़ को 18 फुट से 22 फुट तक चौड़ा किया जाएगा और मापदंडों को पूरा करने पर पीएचसी को सीएचसी में अपग्रेड किया जाएगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधायक सुभाष सुधा, लाडवा के विधायक डा. पवन सैनी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती, भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभगवान शर्मा डीडी, जयराम विद्यापीठ संस्थाओ के संचालक ब्रहमस्वरुप ब्रहमचारी, केडीबी के मानद सचिव अशोक सुखीजा, जिला परिषद चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी, भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर ने सबसे पहले बीड़ पीपली के रणतुक यक्ष में चीटा मंदिर में पहुंच कर भगवान शिव की आराधना की और महंत अरविंद दास ने इस तीर्थ स्थल के इतिहास के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। यहां पर रणतुक यक्ष के आसपास वृद्ध कन्या, सरस्वती मंदिर के तीर्थो की परिक्रमा और इतिहास के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई। इस ऐतिहासिक लम्हों को जानने के बाद मुख्यमंत्री ने तीर्थो को विकसित करने को लेकर एक नक्शा तैयार करने के लिए कहा हैं। मुख्यमंत्री ने अपनी तीर्थ परिक्रमा में कुरुक्षेत्र के गांव बीड़ पिपली के रणतुक यक्ष, अमीन के अभिमन्यू टीले, गांव दयालपुर के बाण गंगा तीथ, गांव किरमच के कुलतारण तीर्थ, गांव कमोदा के काम्यक तीर्थ, ज्योतिसर में गीता उपदेश स्थली ज्योतिसर तीर्थ, नरकरतारी में भीष्मकुंड तीर्थ स्थल के साथ-साथ पिहोवा के गांव सारसा में शालीहोत्रा, मांगना के सप्तसारास्वत, गुमथला गढ़ के सोम तीर्थ, पिहोवा के सरस्वती तीर्थ व भौंर सैंयदा के भूर्षिर्वा तीर्थ की भी परिक्रमा की हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तीर्थ परिक्रमा के अपने दूसरे पड़ाव गांव अमीन के अभिमन्यू के टीले एवं तीर्थ स्थल का अवलोकन किया और इस तीर्थ के इतिहास को बड़ी उत्सुकता के साथ जाना।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर भगवान कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया और इस ऋषिमुनियों की पावन धरा का बहुत अधिक महत्व हैं और गौरवशाली इतिहास हैं। इसलिए इस इतिहास को दुनिया जाने इसके लिए राज्य सरकार 48 कोस की परिक्रमा को लेकर एक योजना तैयार कर रही हैं। इस योजना के तहत 48 कोस के 134 तीर्थो की पहचान कर ली गई है और इनमें से 15 तीर्थो का भ्रमण किया जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि 48 कोस के तीर्थो की परिक्रमा देश-विदेश के पर्यटक एक दिन में पूरी करले इसके लिए विशेष बस सेवा 14 अक्टूबर से शुुरु की जा रही हैं। एक प्रश्न का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने कुरुक्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर लाने के उदेश्य से गीता जयंती समारोह को अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का स्वरुप देने का काम किया है और भविष्य में भी इस महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के रुप में ही मनाया जाएगा। उन्होंने गांव दयालपुर के बाणगंगा तीर्थ का अवलोकन करने के उपरांत कहा कि केडीबी की तरफ से सभी तीर्थ स्थलों के तालाबों का रखरखाव किया जाए और इनमें स्वच्छ पानी भरवाने की व्यवस्था की जाए। इन तीर्थ स्थलों के दर्शन मात्र से सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती हैं। पिछली सरकारों में इन तीर्थो के बारे में भी सुध नहीं ली गई इसलिए इन तीर्थो को विकसित करने के लिए ही सरकार ने 48 कोस के तीर्थो की परिक्रमा तैयार करने के लिए योजना बनाई हैं। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और 48 कोस में व्यवसाय के अवसर भी बढ़ेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Visitors will get 48 kos from the pilgrimage in kurukshetra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: visitors will get 48 kos from the pilgrimage, kurukshetra, manohar lal khattar, cm haryana news, haryana goverment, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kurukshetra news, kurukshetra news in hindi, real time kurukshetra city news, real time news, kurukshetra news khas khabar, kurukshetra news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved