• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वैश्य समाज बिखरे हुए स्वरूप के बजाय समन्वित और संगठित ताकत के रूप में सामने आएं : नवीन जिंदल

Vaishya community should emerge as a coordinated and organized force instead of a scattered form: Naveen Jindal - Kurukshetra News in Hindi

कुरूक्षेत्र। वैश्य समाज की सबसे बड़ी ताकत उसकी सेवा भावना है। लेकिन आज जरूरत इस बात की है कि हम बिखरे हुए स्वरूप से निकलकर एक समन्वित और संगठित ताकत के रूप में सामने आएं। ये उद्गार आज सांसद नवीन जिंदल ने महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित ‘‘संकल्प से सृजन’’ विचार गोष्ठी में बतौर मुख्यवक्ता अपने विचार रखते हुए कही। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज को सामाजिक, संगठनात्मक एवं राजनीतिक रूप से मजबूत करना तथा आने वाली पीढिय़ों के लिए सशक्त और जागरूक वातावरण तैयार करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। अपने वक्तव्य के दौरान सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि यदि हम अपने समाज की 100 प्रतिशत एकजुटता सुनिश्चित कर लें तो किसी भी चुनाव में किसी भी क्षेत्र में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। परंतु इसके लिए आवश्यक है कि छोटे-छोटे मतभेदों को भुलाकर ‘सामूहिक हित’ को प्राथमिकता दी जाए। संगठन ही वह शक्ति है, जो हमें राजनीतिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाएगी। नवीन जिंदल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि वैश्य समाज संगठित होकर आगे बढ़ेगा तो उसकी शक्ति को कोई भी अनदेखा नहीं कर सकता। समाज की एकजुटता, शिक्षा, युवाओं की भागीदारी और महिलाओं की सहभागिता ही उसे राजनीतिक रूप से सशक्त बनाएगी।
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि वैश्य समाज ने हमेशा देश-प्रदेश और समाज निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई है। व्यापार, शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में हमारा योगदान किसी से कम नहीं रहा, लेकिन राजनीतिक प्रतिनिधित्व के मामले में हम आज भी पिछड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा कि समाज को संगठित होकर महाराजा अग्रसेन के एक ईंट-एक रूपया के सिद्धांत के अनुरूप अब ‘‘एक मत-एक आवाज’’ की नीति पर भी चलना होगा। जब तक हमारी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक हमारी समस्याओं का समाधान अधूरा रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमें केवल व्यापारी और दानदाता की छवि तक सीमित नहीं रहना है, बल्कि निर्णय लेने वाली सत्ता और विधानसभाओं तक अपनी पहुंच बनानी होगी।
विचार गोष्ठी के मुख्यवक्ता पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी से प्रो. (डॉ.) लाल चंद गुप्त मंगल ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन भारतीय इतिहास में समाजवाद, समानता, करुणा और उदारता के प्रतीक माने जाते हैं। उनका जीवन दर्शन आज भी समाज को दिशा देने वाला है। महाराजा अग्रसेन ने समाज के संगठन और आर्थिक सहयोग का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि समाज के सामुहिक प्रयायों से महाराजा अग्रसेन की विरासत को संजोते हुए पटियाला यूनिवर्सिटी और मीरपूर की इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में महाराजा अग्रसेन के नाम से चेयर स्थापित कि जा चुकी है। जहां अनेक शोध एवं कार्यक्रमों को आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि ये अति प्रशंसनीय एवं गौरवांवित विषय है कि आज अग्रवाल वैश्य समाज ने इसी तर्ज पर ‘संकल्प से सृजन’ मुहिम की पहल की है जो न केवल वैश्य समाज के लिए नई दिशा दिखाई, बल्कि यह संदेश भी देगी कि जब समाज संगठित होकर अपने अधिकारों और दायित्वों की ओर बढ़ता है, तो वह अपने साथ राष्ट्र निर्माण में भी अहम योगदान देता है।
समाज के महासचिव राजेश सिंगला ने कहा कि समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को आत्मसात करते हुए अग्रवाल वैश्य समाज ने महाराजा अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर ‘‘संकल्प से सृजन’’ मुहिम की शुरुआत करते हुए समाज और राष्ट्रहित में अनेक ऐतिहासिक संकल्प लिए है। जिसका उद्देश्य समाज में एकता, सेवा, सहयोग और विकास की भावना को मजबूत करना है।
उन्होंने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज ने यह ठाना है कि आने वाले वर्षों में समाज शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा एवं महिला सशक्तिकरण, व्यापारिक विकास, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सहयोग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती पर शुरू की गई ‘‘संकल्प से सृजन’’ मुहिम आने वाले वर्षों में सामाजिक उत्थान और राष्ट्र निर्माण का मजबूत आधार बनेगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता ने अपने संबोधन में ‘‘जुडो, जोडो और जीतो’’ का मंत्र देते हुए कहा कि संकल्प से सृजन तभी आत्मसात होगा जब हम परस्पर मनभेदों को भुलाकर एक दूसरे को साथ लेकर चलेंगे। वहीं युवा प्रदेश अध्यक्ष हिंमाशु गोयल ने कहा कि संकल्प से सृजन मुहिम में युवाओं की भागीदारी अहम होगी। हमारी युवा टीम इस मुहिम को डिजिटल माध्यमों, सोशल मीडिया और जनसंपर्क के आधुनिक तरीकों का उपयोग कर ज्यादा से ज्यादा कारगर बनाएंगी।
महिला प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशी गुप्ता ने कहा कि संकल्प से सृजन के तहत महिला सशक्तिकरण को विशेषतौर पर रखा गया है। जो इस बात का प्रमाण है कि अग्रवाल वैश्य समाज का संकल्प है कि महिलाएं पुरूषों के बराबर कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में भी अपनी नेतृत्वकारी भूमिका निभाएं।
इन संकल्पों को आत्मसात करेगा समाजः
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य पर संकल्प से सृजन मुहिम के तहत अग्रवाल वैश्य समाज ने राजनीतिक प्रतिनिधित्व, सामाजिक न्याय, संगठनात्मक एकता, युवा शक्ति संगठन, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण, नैतिक आर्थिक प्रोत्साहन, पर्यावरण संरक्षण, कानूनी सहायता एवं जागरूकता जैसे समाज व राष्ट्र से जुड़ें संकल्पों को पूरे करने प्रण लिया।
ये रहे मौजूदः
कार्यक्रम में डॉ. नरेन्द्र पाल गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री विकास गर्ग, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गर्ग हिंदुस्तानी, जिलाध्यक्ष अशोक गर्ग, श्रीकांत बंसल, मुनीष मित्तल, रमेश गर्ग, कपिल मित्तल, अजय गुप्ता, बीबी जिंदल, तरसेम मित्तल पानीपत, विनोद गर्ग, संजीव गर्ग, विजय गर्ग, सचिन सिंगला, रेखा गर्ग, सुमित गर्ग, सौरभ गोयल, प्रमोद बंसल, हिमांशु गुप्ता, स्वाती गुप्ता, सौभाग्य बंसल, राघव कंसल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vaishya community should emerge as a coordinated and organized force instead of a scattered form: Naveen Jindal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kurukshetra, vaishya community, naveen jindal, sankalp se srishti, maharaja agrasen jayanti, agrawal dharamshala, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kurukshetra news, kurukshetra news in hindi, real time kurukshetra city news, real time news, kurukshetra news khas khabar, kurukshetra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved