पिहोवा। पिहोवा के हुड्डा ग्राउंड में पांच दिन पहले हुए राहुल उर्फ मेंटल हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए-1 ने आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा और जसविंद्र सिंह उर्फ सेठी को गिरफ्तार किया और अदालत से पांच दिन के रिमांड पर लिया।
पिहोवा थाना शहर में दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, इंद्रजीत निवासी शोरगिर मोहल्ले ने बताया कि उसकी फौजी प्लॉट पर चिकन की दुकान है। सोमवार को उसे सूचना मिली कि उसका बेटा राहुल हुड्डा ग्राउंड में खून से लथपथ पड़ा है। घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया कि राहुल की छाती पर गोली के निशान थे और उसके मुंह और छाती से खून बह रहा था। पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली कारतूस, दो गिलास, दो चम्मच, एक कागज की प्लेट, दो चप्पल, आधी अंग्रेजी शराब की बोतल और एक सुआ बरामद किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसके बाद सीआईए-1 ने आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा और जसविंद्र सिंह उर्फ सेठी को सतोड़ा गांव से गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों को अदालत ने पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,200 स्तर से ऊपर
गृह मंत्रालय ने ईडी को केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी
महाकुंभ में तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार, बोले- यह अविस्मरणीय पल
Daily Horoscope