• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ई-टेंडरिंग से पंचायतों को फायदा, पारदर्शिता से हो रहे हैं कामः मनोहर लाल

Panchayats benefit from e-tendering, work is being done with transparency: Manohar Lal - Kurukshetra News in Hindi

पिहोवा (कुरुक्षेत्र)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों में प्राप्त सुझावों और विचारों को आधार मानकर जन कल्याणकारी नीतियां तैयार की जाएंगी। ये नीतियां लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप होंगी। इनके लिए जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों का फीडबैक लिया जा रहा है। जन संवाद में अच्छा रूझान देखने को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री पिहोवा के गांव कराह साहिब में जन संवाद के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में 3 दिनों के दौरान गांव झांसा, नलवी, खरींडवा, धुराला, ज्योतिसर, अभिमन्युपुर, बारना, थाना और कराह साहिब में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं को पंसद किया जा रहा है। पहले ई-टेंडरिंग का काफी विरोध था, लेकिन अब इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है।
ई-टेंडरिंग से ठेकेदार सभी एस्टीमेट में से 30 फीसदी कम पर भी काम करने को तैयार हो रहे हैं। इससे पंचायत को 2 से 5 लाख रुपए तक की बचत होगी। यह पैसा ग्राम पंचायत के विकास पर ही खर्च किया जा सकेगा। मनोहर लाल ने कहा कि सत्ता पक्ष हो या विपक्ष उन्हें जनता के साथ संवाद करना चाहिए। जन संवाद एक मंथन है। इससे नई नीतियां निकलकर सामने आती हैं। उपलब्धियों और आमजन का सरकार के प्रति क्या दृष्टिकोण है, के बारे में भी फीडबैक मिलता है।
उन्होंने कहा कि इस जन संवाद के दौरान 9 गांवों के साथ-साथ करीब अन्य 14 गांवों के लोगों से भी मिलने का मौका मिला है। इस दौरान आमजन द्वारा व्यक्तिगत, गांव की सामूहिक समस्याओं के बारे में खुलकर संवाद किया है। इस दौरान मिली सभी प्रकार की समस्याओं और सुझावों पर विचार किया जाएगा और हर संभव मांग को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कराह साहब गांव कुरुक्षेत्र की सीमा के आखिरी छोर पर स्थित है। इस गांव के करीब 200 परिवारों के मकान खाली करने का मामला कोर्ट में था। सरकार द्वारा इन परिवारों को पंचायती जमीन पर फिर से बसाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी माह में एक्साइज पॉलिसी के तहत शराब के ठेकों का आंवटन किया जाना है।
एक्साइज पॉलिसी के तहत जिस भी पंचायत द्वारा गांव में ठेका न खोलने का प्रस्ताव पास किया जाएगा। उस गांव में शराब के ठेके को नहीं खोला जाएगा। अगर ठेके को गांव से बाहर खोलने की मांग होगी तो उसे भी पूरा किया जाएगा। इसके साथ-साथ ग्रामीण स्कूल, सीवरेज, सडक़ें, गलियां, पीने के पानी आदि की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। इस मौके पर राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह और मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Panchayats benefit from e-tendering, work is being done with transparency: Manohar Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pihova, kurukshetra, cm manohar lal, public welfare policies, suggestions, ideas, public dialogue programmes, people\s feedback, good trend, reporters, public meeting, village karah sahib, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kurukshetra news, kurukshetra news in hindi, real time kurukshetra city news, real time news, kurukshetra news khas khabar, kurukshetra news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved