• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केयू में 23 से आॅनलाइन दाखिला

Online admission in KU from 23 - Kurukshetra News in Hindi

कुरुक्षेत्र। राज्य के विश्वविद्यालयों में अब आॅनलाइन दाखिले की शुरुआत हो गई है। रोहतक के एमडीएस विश्वविद्यालय के बाद अब केयू में इस बार सभी विभागों में ऑनलाइन दाखिले होंगे। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूके डाट एसी डाट इन से प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्स में होने वाले दाखिले के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक ब्रांच की ओर से जारी किए गए एडमिशन शेड्यूल के अनुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में जिनमें कॉमन प्रवेश परीक्षा के बिना दाखिला होना है उन पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी 23 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
दाखिल अधिसूचना के अनुसार एमए पुरातत्व भारतीय इतिहास, बिजनस अर्थशास्त्र, शिक्षा, फाइन आर्ट्स पेंटिंग एंड अप्लाईड आर्ट्स, म्यूजिक वोकल एंड इंस्ट्रयूमेंटल, पंजाबी, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, वुमनस स्टडीज, डिफेंस एंड स्ट्रेटिजिक्स स्टडीज, अप्लाईड योगा एंड हेल्थ पाठ्यक्रमों के लिए 23 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एमएससी कंप्यूटर साइंस सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रोनिक्स साइंस, फूड, न्यूट्रिशियन एंड डायेटिकस, हुमन डेवेलपमेंट, क्लोथिंग, टेक्सटाइलस एंड फैशन डिजाइनिंग, स्टेटिसटिक्स एंड ओआर, अप्लाईड जियोलोजी के लिए 23 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

30 जून तक इन कोर्स में आवेदन किया जा सकता है

अधिसूचना के अनुसार एमएससी टेक्रोलोजी इन अप्लाईड जियोफिजिक्स, मास्टर ऑफ फाईन आर्ट्स, एमबीए पंचवर्षीय, एमसीए तीन वर्षीय, एमसीए लीट, एमलीब एंड इंफो. साइंस, मास्टर ऑफ परफोरमिंग आर्ट्स ऑनर्स, पांच वर्षीय इंटिग्रेटिड कोर्स वोकल, सितार, तबला, एवं कथक क्लासिक्ल डांस, पांच वर्षीय इंटिग्रेटिड एमटेक अप्लाईड जियोलोजी, एमएचएम एंड सीटी व एमटीटीएम, बीए एलएलबी ऑनर्स पंचवर्षीय, एलएलबी तीन वर्षीय, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, बीएड स्पेशल एजुकेशन , बीलीब एंड इंफो. साइंस, बीपीएड, बीएचएम एंड सीटी, बीए मास कम्यूनिकेशन, बीएससी ग्राफिक्स एंड एनिमेशन, बीएससी मल्टीमीडिया, पीजी डिप्लोमा इन योगा, फ्लोरिकल्चर, वुमन स्टडी, सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा के लिए 23 जून तक आवेदन कर सकते हैं। बी फार्मेसी, व बीफार्मेसी लीट के लिए 30 जून तक आवेदन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Online admission in KU from 23
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, hindi news, online admission in ku from 23, news in hindi, kurukshetra news, kurukshetra news in hindi, real time kurukshetra city news, real time news, kurukshetra news khas khabar, kurukshetra news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved