• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा चुनाव : पिहोवा से भाजपा प्रत्याशी कंवलजीत सिंह का चुनाव लड़ने से इंकार, टिकट लौटाया

Haryana elections: BJP candidate from Pehowa Kanwaljit Singh refuses to contest, returns ticket - Kurukshetra News in Hindi

पिहोवा। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों को लेकर जहां भाजपा और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। वहीं पिहोवा विधानसभा क्षेत्र से घोषित भाजपा प्रत्याशी कंवलजीत सिंह अजराना ने अचानक चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को टिकट लौटा दिया है। कंवलजीत सिंह ने मंगलवार को बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह महत्वपूर्ण घोषणा की और कहा कि उन्होंने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को अपना टिकट वापस कर दिया है। अजराना ने स्पष्ट रूप से कहा कि पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं जो पिछले कई सालों से पार्टी के लिए मेहनत कर रहे हैं। वे लोग उनके टिकट का विरोध कर रहे हैं। यह सच भी है कि टिकट पर उनका हक ज्यादा बनता है। क्योंकि वे लोग मेरे टिकट का विरोध कर रहे हैं, इससे पार्टी की जीत प्रभावित होने की आशंका है। इसलिए उन्होंने चुनाव मैदान से हटने का फैसला किया है।
कंवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि मैं पार्टी और पार्टी के द्वारा जिसे भी टिकट दिया जाएगा, उसका पूरा सहयोग करूंगा। अजराना का यह फैसला भाजपा के लिए एक झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह पिहोवा विधानसभा से प्रमुख उम्मीदवार थे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कंवलजीत सिंह से उनके इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की है, लेकिन अजराना ने साफ कर दिया कि उनका मन बन चुका है और वह चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। पार्टी नेतृत्व इस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहा है, मगर अजराना का निर्णय फिलहाल अंतिम नजर आ रहा है।
टिकट कटने का कई दावेदार कर रहे हैं विरोधः
उधर, भाजपा में कई मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक और पूर्व विधायक इसलिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, चूंकि उनके टिकट काट दिए गए हैं। इनमें पूर्व मंत्री कविता जैन, कर्णदेव कंबोज, विशंभर बाल्मीकि समेत कई वरिष्ठ लोग शामिल हैं। वहीं भाजपा का प्रदेश नेतृत्व अंदरुनी तौर पर बढ़ रहे असंतोष को थामने का प्रयास कर रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana elections: BJP candidate from Pehowa Kanwaljit Singh refuses to contest, returns ticket
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pehowa, haryana assembly elections, bjp, congress, kanwaljit singh ajarana, refusal to contest, ticket returned, political tension, election campaign, candidate withdrawal, \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kurukshetra news, kurukshetra news in hindi, real time kurukshetra city news, real time news, kurukshetra news khas khabar, kurukshetra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved