कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र के शाहाबाद के यारा गांव में देर रात सो रहे दंपति और उनके बेटे व पुत्रवधू की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त नैब सिंह उसकी पत्नी अमृत कौर, बेटा दुष्यंत सिंह, पुत्रवधू अमनप्रीत कौर के रूप में हुई है, जबकि पोते केशव (15)को जहरीला पदार्थ दिया गया। केशव का शाहाबाद के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उधर, पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटनास्थल पर छानबीन कर रही है। घटना देर रात की बताई जा रही है। हमलावरों ने सोते समय परिवार पर हमला किया है।
वहीं, ग्रामीणों में घटना के विरोध में रोष पनप रहा है। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और सन्नाटा छाया हुआ है गांव के लोग नैब के घर के पास ही एकत्रित है और मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उधर, थाना शाहबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल से सैंपल एकत्रित किये जा रहे हैं।
राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद के घर करणी सेना का हमला, गाड़ियां तोड़ीं,कई पुलिसकर्मी घायल
'प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना' को बहुत कम दिया जा रहा धन : सोनिया गांधी
मई के अंत से UPI और ATM से हो सकेगी पीएफ की निकासी, जल्द शुरू होगी सुविधा
Daily Horoscope