कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने डीएपी के मुद्दे पर कहा कि डीएपी खाद की खपत ज्यादा है। हमें डीएपी विदेश से मंगवानी पड़ती है। 2 साल पहले आर्डर देना पड़ता है। इस बार भी डीएपी की कमी नहीं, किसान जल्द डीएपी चाहता है जबकि गेहूं बुआई का सीजन 2 महीने का है। कांग्रेस डीएपी के मुद्दे पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस सरकार के सपने देख रही थी लेकिन वह तो हुआ नहीं अब डीएपी पर बयान देकर अपनी राजनीति को जिंदा रखना चाहती है कांग्रेस।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा कुरुक्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने गीता ज्ञान संस्थान की श्रीकृष्ण कृपा गौशाला में गऊओ को चारा खिलाया। इस दौरान गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज भी मौजूद रहे। गोपाष्टमी पर्व के उपलक्ष में गीता ज्ञान संस्थानम में स्थित श्रीकृष्ण कृपा गौशाला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा उपस्थित रहे.। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर उन्होंने गौमाता को ग्रास देकर उन्हें शीश नवा कर गौ माता का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उनके साथ पूज्यपाद गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज भी मौजूद रहे। इस मौके पर कुरुक्षेत्र के गणमान्य लोगों ने कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का अभिनंदन किया। पूज्यपाद गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने भी गोपाष्टमी पर्व की सभी को मंगलकामनाएं दी।
मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि गोधन के मुद्दे पर पिछली किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया भाजपा गोधन को लेकर गंभीर है और इसके लिए बाकायदा गौ सेवा आयोग भी बनाया गया है।
श्याम सिंह राणा ने कहा कि डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है केवल किसान खाद आज ही चाहता है जबकि गेहूं की बुवाई का सीजन 2 महीने तक चलता है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार तो नहीं बना सकी लेकिन बीजेपी के मुद्दे पर अब राजनीति कर खुद को जिंदा रखना चाहती है।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : पीएम मोदी बोले -चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : सीएम भजनलाल बोले- ये राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा
दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 'आप' ने बोला केंद्र पर हमला
Daily Horoscope