कुरुक्षेत्र। डेंगू के बढ़ते कहर को लेकर जहां आमजन परेशान हैं, वहीं पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा कुरुक्षेत्र वासियों को डेंगू के इस बढ़ते कहर से बचाने की मुहिम में जुटे नज़र आ रहे हैं।
कुरुक्षेत्र के सेक्टर 7 स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर प्रतिदिन अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने के साथ साथ वे कुरुक्षेत्र वासियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर अधिकारियों से भी फीड बैक ले रहे हैं। आज डेंगू के बढ़ते कहर को लेकर उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत की वहीं उन्हें व्यापक दिशानिर्देश भी दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने सबसे पहले कुरुक्षेत्र जिला के डीएमसी पंकज सेतिया से फोन पर बात की, फिर उन्होंने कुरुक्षेत्र के सीएमओ से बात की और फिर नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी यानि ईओ से फोन पर बात की।
इन तीनों अधिकारियों से उन्होंने शहर के डेंगू से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों की फीडबैक भी ली और फिर उन्हें इस दिशा में ओर बेहतर काम करने हेतु दिशानिर्देश भी दिए। फिर उन्होंने मीडिया से डेंगू से बचाव को लेकर किए जा रहे प्रयासों की भी विस्तार से जानकारी दी।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope