• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुरुक्षेत्र में सीएम नायब सिंह सैनी ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

CM Naib Singh Saini gave the message of cleanliness by sweeping in Kurukshetra - Kurukshetra News in Hindi

कुरुक्षेत्र । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बुधवार को कुरुक्षेत्र में लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। वह कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रदेश स्तरीय स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता की अहमियत पर भी प्रकाश डाला।




मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथों से झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो स्वच्छता के महत्व को समझते हुए अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें। इस अभियान के साथ ही शहर के 18 सेक्टरों में एक साथ स्वच्छता महाअभियान चलेगा और उम्मीद है कि इसमें हजारों लोग शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत शेखचिल्ली के मकबरे के पास से की।

इस दौरान, उन्होंने लोगों से कहा, “गीता की इस धरती पर से ही श्री कृष्ण ने हजारों वर्ष पहले पूरे मानवता के लिए अमर संदेश दिया था। दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं। ऐसी स्थिति में हमारी यह जिम्मेदारी बन जाती है कि हम अपनी धर्मनगरी को पूरी तरह स्वच्छ रखें, ताकि यहां आने वाले लोगों के बीच गीता के संदेश के साथ ही स्वच्छता का भी संदेश जाए।”

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम इस धरा के रहने वाले हैं।

कुरुक्षेत्र में 'अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव' के आयोजन से एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया है। महोत्सव के दौरान पूरे क्षेत्र को महाभारत के 18 अध्यायों की तर्ज पर 18 सेक्टरों में बांटा गया है।

18 जोन में शहर की धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ आरडब्लयूए भी अपना योगदान देगी और हर सेक्टर के लिए एक नोडल अधिकारी की ड्यूटी भी लगाई गई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM Naib Singh Saini gave the message of cleanliness by sweeping in Kurukshetra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: naib singh saini, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kurukshetra news, kurukshetra news in hindi, real time kurukshetra city news, real time news, kurukshetra news khas khabar, kurukshetra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved