• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जन संवाद में मिली सरपंचों की सभी मांगें पूरी की जाएंगीः मनोहर लाल

All demands of Sarpanchs found in public dialogue will be fulfilled: Manohar Lal - Kurukshetra News in Hindi

कुरुक्षेत्र। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों में सरपंचों के माध्यम से विकास कार्यों की जो भी मांगें लिखित रूप में प्राप्त होंगी, उन सभी को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री मंगलवार को कुरुक्षेत्र दौरे के दूसरे दिन गांव धुराला में ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे।
मनोहर लाल ने कहाकि हरियाणा में आधारभूत विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। सड़क तंत्र, कॉलेज, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी की जा रही है। लोगों को किसी भी योजना के लाभ के लिए लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ता, सभी प्रकार के लाभ ऑनलाइन मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहाकि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार ने सब परिवारों का डाटा इकट्ठा किया है। 1 लाख 80 हजार रुपए से कम सालाना आय वाले परिवारों के स्वत: ही राशन कार्ड बनाए गए हैं। इसके लिए सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुरुक्षेत्र जिले का ही चयन किया गया था। कुरुक्षेत्र जिले में 44 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। गांव धुराला में 2654 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इनमें से 523 लोगों ने इस योजना का फायदा उठाया है। बुजुर्ग आदमी जब 60 साल का हो जाता है तो परिवार पहचान पत्र से उसकी पेंशन खुद ही बन जाएगी। उन्हें कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।
तालाबों की सफाई सरपंच अपने स्तर पर करवाएंः
मुख्यमंत्री ने करीब 10 सरपंचों को आश्वस्त किया कि तालाबों से संबंधित सफाई के कार्य वह स्वयं करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें बीडीपीओ कार्यालय में लिखकर में देना होगा। तालाब की खुदाई का जो भी पैसा होगा, वह उन्हें प्रदान किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि जब भी गांव में तालाब की खुदाई हो तो उससे निकलने वाली गाध को खेतों में खाद के रूप में इस्तेमाल करें।
सरकार खोल रही प्ले वे स्कूलः
मनोहर लाल ने कहा कि बच्चों की बुनियाद मजबूत करने प्रदेश सरकार प्ले-वे स्कूल खोल रही है। धुराला गांव में भी प्ले-वे स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि धुराला गांव में नालियों गलियों इत्यादि कार्यों के लिए पिछले वित्त वर्ष में 1 करोड़ 15 लाख रुपये विकास कार्यों के लिए खर्च किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विवाह शगुन योजना, स्कॉलरशिप योजना या अन्य कोई भी योजना हो उन सभी का पैसा डीबीटी के जरिए लाभार्थियों के खाते में सीधे तौर पर दिया जाता है। शाहबाद के विधायक व शुगरफेड के चेयरमैन रामकरण काला और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-All demands of Sarpanchs found in public dialogue will be fulfilled: Manohar Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kurukshetra, cm manohar lal, sarpanchs, villagers, dhurala, haryana, bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kurukshetra news, kurukshetra news in hindi, real time kurukshetra city news, real time news, kurukshetra news khas khabar, kurukshetra news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved