कुरुक्षेत्र। रेलवे रोड़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा ने लाला लाजपत राय जयंती समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में संस्था के पदाधिकारियों के अतिरिक्त कई नगर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पहले महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर श्रद्धा पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने कहा कि पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी ने अपने असाधारण देशप्रेम व साहस से अंग्रेजी शासन के अत्याचारों के विरुद्ध स्वाधीनता की लड़ाई में युवाओं की नई पौध तैयार कर स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा। उनका त्याग, संघर्ष व बलिदान वंदनीय है। आज उनकी जयंती पर उन्हें पूरा देश कोटि कोटि नमन कर रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संस्था के प्रदेश संगठन सचिव मुनीष मित्तल ने कहा कि लाला लाजपत राय जीवनभर अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय राष्ट्रवाद को मजबूती से खड़ा करने में जुटे रहे। लाला लाजपत राय ने स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की। ब्रिटिश हुकूमत का विरोध करते हुए उन्होंने अपनी जान न्योछावर कर दी।
इसी अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा ने कुरुक्षेत्र की उपायुक्त नेहा सिंह की प्रेरणा से जिला नगर आयुक्त पंकज सेतिया के साथ स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला नगर आयुक्त पंकज सेतिया के माध्यम से एक पोस्टर का विमोचन किया गया।
प्रदेश संगठन सचिव मुनीष मित्तल ने बताया कि यह पोस्टर नगर की दुकानों एवं घरों तक पहुंचाए जाएंगे ताकि कुरुक्षेत्र के लोग अपने आसपास सफाई के प्रति अधिक ध्यान दें। रोगों से बचाव के लिए घरों तथा अपने संस्थानों के आसपास स्वच्छता रखना जरूरी है। इस मौके पर संस्था के जिलाध्यक्ष अशोक गर्ग, जिला महामंत्री विजय गर्ग, लोकसभा महासचिव अजय गुप्ता, विनय गुप्ता, राजीव गर्ग, विनोद गर्ग, मुकेश मित्तल, श्रीकांत बंसल, नितिन सिंगला, कुश अग्रवाल इत्यादि भी मौजूद रहे। - खासखबर नेटवर्क
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
निशिकांत दुबे ने पूर्व चुनाव आयुक्त पर लगाए आरोप, कहा- झारखंड में घुसपैठियों को आपके कार्यकाल में वोटर बनाया गया
इस बार विदेश की धरती पर भारत का अपमान नहीं, सम्मान हो, राहुल गांधी इसका ध्यान रखें : भाजपा
Daily Horoscope