• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

यमुना किनारे पनपता है मलेरिया, रोकने के लिए फोगिंग के निर्देश

करनाल। यमुना नदी होने के कारण करनाल जिला रेड जोन में आता है क्योंकि लगभग 17 प्रतिशत जनता यमुना के किनारे बसती है। इन्ही एरिया से मलेरिया के अधिकतर केसिज पाये जाते है। भविष्य के केस बढऩे न पाये इसके लिए सभी विभागों का सहयोग होना बहुत जरूरी हेै ।यह जानकारी मलेरिया, डेंगू रोकने के लिए हुई बैठक में उप सिविल सर्जन डा. बी.डी. सरोज ने दी।

स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता डीसी मंदीप सिंह बराड़ ने की। बैठक में वैक्टरजनित बीमारियों मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों की रोकथाम के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि इसी माह से ही मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाएं । इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अपनी जिम्मेदारी किसी अन्य पर टालने की बजाय सौंपी गई जिम्मेदारी को हर हालत में पूरा किया जाए। हर क्षेत्र में स्प्रै और फोगिंग समय रहते शुरू करवा दिया जाए। स्वास्थ्य विभागी की टीमों को चाहिए कि लोगों को बचाव के तरीक करे। जागरूक करें। प्रचार अभियान को पूरी तरह कारगर बनाने के लिए समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, पंचायत संस्थाओं को भी शामिल किया जाए। क्षेत्रानुसार फोगिंग का चार्ट तैयार किया जाए और इसकी सूचना मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किया जा रहा कार्य केवल दिखावट नहीं होना चाहिए बल्कि वह कार्य सही तरीके से पूरा किया जाना चाहिए। कारगर कदम उठाने से ही मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव हो सकेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मलेरिया सहित अन्य बीमारियों के उन्नमुलन हेतू जागरूक करने के उपरान्त भी प्रशासन का सहयोग नहीं करते ऐसे लोगों के खिलाफ पहले नोटिस दिया जाए और फिर जरूरत पड़े तो चालान काटने की व्यवस्था भी अमल में लाई जाए। उन्होनें कहा कि प्रशासन लोगों के स्वास्थ्य के प्रति बेहत्तर कार्य क रने की दिशा में अग्रसर है लेकिन इसके लिए समाज के लोगों का सहयोग मिलना चाहिए ताकि जिला में किसी भी प्रकार की कोई बीमारी ना फैले।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Yamuna coastline leads to fogging guidelines for preventing malaria
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yamuna, coastline, leads, fogging, guidelines, preventing, malaria in karnal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved