करनाल । जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बसताड़ा ने बताया कि उपायुक्त डा०आदित्य दहिया के मार्गदर्शन में विभागीय ड्रामा पार्टी और सूचीबद्ध भजन पार्टियों द्वारा विशेष प्रचार अभियान के तहत जिला में अब तक 68 गांवों में प्रचार किया गया है । शेष गांवों को भी 31 अक्तूबर तक कवर किया जाएगा। विशेष प्रचार अभियान में कलाकारों द्वारा लोकगीतोंं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं,विकासात्मक कार्यो और तीन वर्षो की उपलब्धियों का गुनगान किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके और योजनाओं का आम आदमी को भरपूर लाभ मिलें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर निदेशक सूचना ,जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा टी.एल.सत्यप्रकाश के निर्देशानुसार गत 9 अक्तूबर से विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान आगामी 31 अक्तूबर तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि विशेष प्रचार अभियान में जुटी सभी भजन मंडलियों व ड्रामा पार्टी द्वारा एक दिन में दो-दो गांव में कार्यक्रम दिये जा रहे है। कलाकारों द्वारा जहां सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है वहीं समाज में फैली अनेक बुराईयों की रोकथाम के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि चल रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत दिये जा रहे कार्यक्रमों का चंडीगढ़ मुख्यालय व जिला पर कार्यरत अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के तहत सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रेस विज्ञप्ति, सफल कहानी व फीचर जारी किये जा रहे है।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope