करनाल। शिक्षा का अध्ययन गहराई से करने की जरूरत है, रूचि अनुसार विषयों पर विद्यार्थी बेहतरीन तरीके से तैयारी कर सकते हैं। निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वे शिक्षा की बुनियाद को मजबूत कर आगे बढें। यह अभिव्यक्ति उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने रेलवे रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया द्वारा गणित और विज्ञान विषय पर आधारित ग्रीष्म स्कूल के उद्घाटन अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसी ने कहा कि समर स्कूल का मुख्य उद्धेश्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारना और उनका मार्गदर्शन करना भी है। विद्यार्थियों को पता होना चाहिए कि वे किस क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकते हैं। पश्चिम के देशों के विद्यार्थी विज्ञान और गणित में काफी आगे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारे विद्यार्थी किसी से कम हैं, हम निरंतर अध्ययन करके बड़े से बड़ा कार्य करने की क्षमता रखते हैं, जरूरत है तो मन लगाकर अध्ययन करने की। उन्होंने कहा कि सही दिशा में किया गया अध्ययन बेहतर परिणाम देता है। समर स्कूल में मिले मौके का फायदा उठाएं और अपने लक्ष्य को पाने का प्रयास करें।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope