करनाल। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय दी, जिसमें किसानों के दिल्ली कूच और राज्यसभा चुनाव से जुड़ी चर्चाएं शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने 6 दिसंबर को दिल्ली जाने की योजना बना रहे किसानों को लेकर कहा, "अब कोई मुद्दा नहीं है। पहले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन था, लेकिन मोदी जी ने उन कानूनों को वापस ले लिया। अब एमएसपी (Minimum Support Price) का मुद्दा है। धान और गेहूं MSP पर खरीदी जाती हैं, और हमारी सरकार ने 24 फसलों को MSP पर खरीदने की पहल की है।"
उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है जहां 24 फसलों को MSP पर खरीदा जाता है। अगर सभी राज्यों की सरकारें अपने किसानों की फसल MSP पर खरीदें तो किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।
विधायकों और मंत्रियों की शिकायतों पर मंत्री का जवाब
मंत्री श्याम सिंह राणा ने उस मामले पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें विधायकों और मंत्रियों ने अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री को शिकायतें भेजी थीं। उन्होंने कहा, "इस मामले की जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी। मैं खुद 8 चुनाव लड़ चुका हूं, और कभी किसी की शिकायत नहीं की। भितरघात करने वाले भितरघात करते रहे, लेकिन अगर आप मजबूत हैं तो कोई दिक्कत नहीं है।"
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के मेन कैंपस की बात
मंत्री ने कहा कि वह आज महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर पहुंचे थे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय का मेन कैंपस बनाने में कुछ समय लगेगा। इस विश्वविद्यालय के मेन्स कैंपस का शिलान्यास 9 दिसंबर को पानीपत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जो करनाल में बनेगा।
राज्यसभा चुनाव पर मंत्री की प्रतिक्रिया
राज्यसभा चुनाव को लेकर मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि यह मामला केंद्रीय नेतृत्व द्वारा देखा जाएगा और उनकी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस पर निर्णय लेगा।
धान गड़बड़ी पर कार्रवाई की चेतावनी
धान की गड़बड़ी को लेकर उन्होंने कहा कि कई बार इस तरह की शिकायतें आती हैं। जो भी शिकायतें सही पाई जाएंगी, वहां कार्रवाई की जाएगी।
जस्टिस वर्मा के घर नोट मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जल्द सुनवाई की मांग
तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बना भारत, 2024 में हुई 7,111 करोड़ रुपये की आय
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope