• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गेहूं की खरीद के पुख्ता इंतजाम करें, किसानों को कोई असुविधा न हो- एसडीएम

SDM Yogesh Kumar took Meeting in Agricultural Marketing Board office at New Anaj Mandi Karnal - Karnal News in Hindi

करनाल। एसडीएम योगेश कुमार ने बुधवार को नई अनाज मण्डी में मंडी सचिव व खरीद एजेंसियो के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेहूं की खरीद के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें, ताकि मण्डियों में खरीद के समय किसानों को किसी भी प्रकर की असुविधा न हो।

एसडीएम नई अनाज मंडी स्थित कृषि विपणन बोर्ड के कार्यालय में रबी फसल की खरीद कार्याे से जुडे़ सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गेहॅू की खरीद के लिए मण्डियों में सभी प्रकार की साफ सफाई हो,तोल में किसी प्रकार की कोताही न हो तथा किसानों को उनकी मांग के अनुसार बारदाना मिले और जो किसान रात के समय मण्डी में रहना चाहते हैं, उनके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अनाज मण्डियों में स्वच्छ पेयजल व शौचालयों की व्यवस्था की जाए तथा बिजली का उचित प्रबन्ध भी सुनिश्चित करें। उन्होंने मण्डी आढ़तियों से अपील की कि वे साफ सुथरी गेेहूँ की खरीद के लिए किसानों को पंखे जैसी उचित सुविधा मुहैया करवायें यदि किसी कारण से बारिश आ जाती है तो किसान की फसल खराब ना हों इसके भी पुख्ता इंतजाम रखें।

उन्होंने गेहूं की खरीद के बाद उठान व भण्डारण पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि गेहॅू का उठान समय पर हो ताकि किसानों की फसल को मण्डियों में जगह मिलती रहे। उन्होंने लिफ्टिंग के ठेकेदार को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि उठान कार्य पूर्णत: भ्रष्टाचार मुक्त होना चाहिए। इस व्यवस्था में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार पाए जाने पर सम्बन्धित आढ़ती व ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके उपरांत एसडीएम ने मंडी में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और खरीद कार्यों की स्थिति का जायजा लिया।

इस मौके पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान रजनीश चौधरी, उप-प्रधान गजे सिंह, बिजेन्द्र गुप्ता, गुर बख्शीश सिंह लाडी, गुरमेज सिंह, राहुल, विनय, कृष्ण, सोमनाथ रहेजा, रोबिन नरवाल, मंडी सचिव चंद्रप्रकाश सहित खरीद एजेन्सियों के अधिकारी उपस्थित थे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-SDM Yogesh Kumar took Meeting in Agricultural Marketing Board office at New Anaj Mandi Karnal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: meeting, procurement, activities, rabi crops, agricultural, marketing , board, sdm, , new anaj mandi, sdm yogesh kumar, karnal , news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved