• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इन्डक्शन कार्यक्रम में छाया स्वच्छता अभियान

Sanitation Campaign in Induction Program in karnal - Karnal News in Hindi

करनाल। स्थानीय खालसा काॅलेज में इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी क्षेत्रीय केंद्र करनाल की ओर से मंगलवार को छात्रों के लिए इन्डक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें शिक्षा के साथ स्वच्छता के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सार्थक बनाने में युवाओं की अहम् भूमिका है और देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अब युवा इसे पूरा करने के लिए निकल पड़े है। उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि हर घर, जिला, प्रदेश एवं देश खुले में शौच मुक्त बने और इस सपने को हम सबको मिलकर पूरा करना होगा। उन्होंने छात्रों से कहा कि अपने अभिभावकों एवं रिश्तेदारों को प्रेरित करें कि वे अपनी बेटी एवं बहुओं के मान-सम्मान के लिए शौचालय अवश्य बनायें। स्वच्छता की दिशा में सभी को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे प्रदेश को शत-प्रतिशत खुले में शौच मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है जिसमे हमें काफी सफलता मिली है। हमारे प्रदेश के 6 हजार से अधिक गाँव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं और अब शहरों की बारी है। उन्होंने कहा की जल्द ही शहरों को भी ओ डी एफ करने का अभियान युद्द स्तर पर चलाया जायेगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। समाज अगर ठान ले और जिद पकड ले तो फिर प्रदेश ही नहीं देश भर को इस गंदगी के अभिशाप से मुक्त करने में कोई बाधा रूकावट नहीं बन सकती। उन्होंने ये भी कहा की सरकार इस अभियान में प्रेरक की भूमिका निभा सकती है इसे मूर्त रूप तो सारा समाज मिलकर ही दे सकता है।

सुभाष चन्द्र ने बताया की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में बिमारियों से बचने को प्रति व्यक्ति 6 हजार रूपये खर्च होता है जिसे हम खुद को स्वच्छ रहकर बचा सकते हैं। उन्होंने युवाओं से अपने समाज एवं आसपास के घरों में जाकर स्वच्छता के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने का आह्वान करते हुए कहा की युवाओं के इसमें शामिल होने से स्वच्छता अभियान को और गति मिली है। अब हम सभी को जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना एवं शौचालय का उपयोग करना जरूरी है।

इस मौके पर इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के प्रभारी निदेशक डॉ धर्मपाल ने कहा कि शिक्षा हमें ज्ञानवान बनाती है और अपने अंदर अच्छे बुरे की समझ पैदा करती है , स्वच्छता हमारे देश व् समाज के लिए कितनी आवशयक है इसे आज का युवा अच्छी तरह समझता है। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है की इस मिशन में अपना भरपूर योगदान दें । हम जहाँ रहते हैं अथवा जाते हैं वहां के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर देश सेवा का फर्ज निभा सकते हैं । इसे लक्ष्यपूर्ति के अभियान के बजाय लोगो की बरसों से चली आ रही मानसिकता के परिवर्तन का रूप देने की जरूरत है।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा की वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अन्य लोगों को भी स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर इग्नू के अधिकारी उपेन्द्र त्रिपाठी, अमित जैन, संयोजक डॉ जुझार सिंह व डॉ दीपक सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sanitation Campaign in Induction Program in karnal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sanitation, campaign, induction program, karnal, indira gandhi open university regional center, khalsa college, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved