• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

करनाल को हरियाली से भरपूर और प्रदूषण मुक्त बनाने का उद्देश्य

Purpose of making Karnal full of greenery and pollution - Karnal News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले मंत्री कर्ण देव काम्बोज ने कहा कि करनाल जिला को हरियाली से भरपूर तथा प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से पंचायतो की खाली पड़ी जमीन पर अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए ग्राम पंचायतों को जागरूक करें। इसके अलावा सरकारी भवनों, पंचायत घरों, सामुदायिक केन्द्रों, मैरिज पैलेस तथा ग्राम सचिवालयों में रेन वॉटर हारवैस्टींग सिस्टम लगावाने बारे भी प्रेरित करें।

कम्बोज आज करनाल में खण्ड़ विकास एवं पंचायत अधिकारियों के साथ जिला में बेकार खाली पड़ी पंचायती जमीन तथा पौधारोपण कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। मंत्री ने वन अधिकारी को निर्देश दिए की खण्ड़ विकास एवं पंचायत अधिकारियों से ब्लॉक वाईज खाली पंचायती जमीन की लिस्ट लेकर उनकी आवश्यक्ता अनुसार उन्हें पौधे उपलब्ध करवाना सुनिश्चत करें। छायादार पौधे बड़, पीपल, नीम, सिसम के साथ-साथ फलदार पौधे जैसे जामुन, जमोया, आवलां ईत्यादि भी किसानो व ग्राम पंचायतों को दें। उन्होंने सडक़ो के किनारे भी पौधा रोपण करने के निर्देश दिए तथा ऐसी सडक़ों की सूची भी बनाएं जो नोन नोटिफाईड है।

बैठक में मंत्री कर्ण देव काम्बोज ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण तथा स्वच्छ पेयजल की बहुत जरूरत है। स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए और अब इसके लिए एक अच्छा समय है क्योंकि बरसात का मोसम जारी है, ऐसे में पौधे तेजी से वृिद्घ करते है। उन्होनें अपील की कि शादी समारोह, बच्चे का जन्मदिन व अन्य प्रकार के कार्यक्रमो में पौधे अवश्य लगाएं व उनकी देखभाल करें। जितने अधिक पेड़-पौधे होंगे उतना ही अधिक क्षेत्र हरा भरा होगा, हरियाली युक्त क्षेत्र सबको अच्छा लगता है।

उन्होनें क हा कि जल सरंक्षण करने की भी आज के समय की मांग है। इसके लिए सरकारी भवनों, पंचायत घरों, सामुदायिक केन्द्रों, मैरिज पैलेस तथा ग्राम सचिवालयों में रेन वाटर हारवैस्टिंग सिस्टम लगावाने बारे पंचायतो को प्रेरित करें तथा नए भवनो में रेन वाटर हारवैस्टिंग की व्यवस्था बारें नक्क्षे में प्रावधान करवाएं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Purpose of making Karnal full of greenery and pollution
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karnal, full of greenery, making pollution free, purpose, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved