-सीएमओं ने इन्द्री हस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करनाल। करनाल सरकारी हस्पताल के सीएमओं ने आज इन्द्री हस्पताल का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर इन्द्री के एसएमओं ड़ा. सतबीर सिंह व कुंजपुरा के एसएमओं ड़ा. संदीप अबरोल विशेष रूप से मौजूद रहे। गौरतलब है कि सीएमओं का इन्द्री हस्पताल में कुछ ही दिनों में यह दूसरा दौरा है। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओं ड़ा. लोकवीर सिंह ने बताया कि इन्द्री हस्पताल का यह उनका दूसरा दौरा है। सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के चलते इन्द्री हस्पताल में गर्भवती महिलाओं को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु तैयारियां की जा रही है। उन्हीं तैयारियों की जांच के लिए उनका यह दौरा है। उन्होंने बताया कि पहले इन्द्री हल्के की गर्भवती महिलाओं को ईलाज के चलते एकाएक करनाल भेजना पड़ जाता था जिसमें उन्हें कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। अब इन्द्री हस्पताल में शीघ्र ही गर्भवती महिलाओं के ईलाज हेतू सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएगी, इससे इन्द्री हल्के के लोगों की काफी समय से चली आ रही यह मांग भी पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार काफी समय में चल रही एक्स रे मशीन की मांग को भी सरकार के पास भेजा है ओर उसे भी शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा। हस्पताल में लगे आक्सीजन प्लांट को भी ठीक करवा कर शुरू करवा दिया जाएगा। कुछ दिन पहले हुए कर्मचारियों के विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है। काम करने के प्रति कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हस्पताल में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के लिए काम तो करना ही होगा। यदि फिर भी कोई कर्मचारी काम नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानून अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने पीएम मोदी के साथ गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में टेका मत्था
गुजरात : सुनीता विलियम्स की वापसी पर परिवार और गांव वाले खुश, सभी बेसब्री से कर रहे इंतजार
भारत यात्रा के दौरान आयरलैंड के मंत्री ने कहा, 'दोनों देशों का ध्यान गहन अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित'
Daily Horoscope