• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इन्द्री हस्पताल मे जल्द मिलेगी गर्भवती महिलाओं को आधुनिक सुविधाएं : ड़ा. लोकवीर सिंह

Pregnant women will soon get modern facilities in Indri Hospital: Dr. Lokveer Singh - Karnal News in Hindi

-सीएमओं ने इन्द्री हस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
करनाल।
करनाल सरकारी हस्पताल के सीएमओं ने आज इन्द्री हस्पताल का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर इन्द्री के एसएमओं ड़ा. सतबीर सिंह व कुंजपुरा के एसएमओं ड़ा. संदीप अबरोल विशेष रूप से मौजूद रहे। गौरतलब है कि सीएमओं का इन्द्री हस्पताल में कुछ ही दिनों में यह दूसरा दौरा है। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओं ड़ा. लोकवीर सिंह ने बताया कि इन्द्री हस्पताल का यह उनका दूसरा दौरा है। सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के चलते इन्द्री हस्पताल में गर्भवती महिलाओं को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु तैयारियां की जा रही है। उन्हीं तैयारियों की जांच के लिए उनका यह दौरा है। उन्होंने बताया कि पहले इन्द्री हल्के की गर्भवती महिलाओं को ईलाज के चलते एकाएक करनाल भेजना पड़ जाता था जिसमें उन्हें कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। अब इन्द्री हस्पताल में शीघ्र ही गर्भवती महिलाओं के ईलाज हेतू सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएगी, इससे इन्द्री हल्के के लोगों की काफी समय से चली आ रही यह मांग भी पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार काफी समय में चल रही एक्स रे मशीन की मांग को भी सरकार के पास भेजा है ओर उसे भी शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा। हस्पताल में लगे आक्सीजन प्लांट को भी ठीक करवा कर शुरू करवा दिया जाएगा। कुछ दिन पहले हुए कर्मचारियों के विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है। काम करने के प्रति कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हस्पताल में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के लिए काम तो करना ही होगा। यदि फिर भी कोई कर्मचारी काम नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानून अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pregnant women will soon get modern facilities in Indri Hospital: Dr. Lokveer Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karnal, hospital, cmo, indri hospital, surprise inspection, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved