करनाल। दो गुटों के आपस के झगड़े में असंध के एमएलए बख्शीष सिंह के खिलाफ पुुलिस को कोई सबूत नहीं मिला। इस मामले में एक पक्ष ने एमएलए के खिलाफ यह कहते हुए मामला दर्ज कराया था कि बख्शीष सिंह मौके पर मौजूद थे। उन्होंने विरोधी पक्ष का समर्थन किया जिससे पीड़ित की सुनवाई नहीं हुई।
इस शिकायत पर थाना असंध में हल्का असंध के विधायक व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भा.द.स. की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसकी जांच स्वयं उप-पुलिस अधीक्षक असंध दलबीर सिंह द्वारा अमल में लाई गई। दौराने जांच असंध के विधायक बख्शीष सिंह के खिलाफ कोई साक्ष्य सामने नही आए हैं। उप-पुलिस अधीक्षक असंध ने इस मामले में बताया कि न तो विधायक साहब का घटना स्थल पर मौजुदगी का कोई प्रमाण मिला है और न ही पुलिस जांच में उनका किसी साजिष में शामिल होना पाया गया, बल्कि विधायक के द्वारा तो समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी से अपील करना पाया गया। जिसके आधार पर करनाल पुलिस द्वारा विधायक जी को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई। मामले के अन्य आरोपीयों के बारे अभी पुलिस जांच जारी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत में निवेश करना लाभदायक : पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल की राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ
हेमंत सरकार के नए मंत्रियों में राधाकृष्ण सबसे बुजुर्ग और शिल्पी नेहा तिर्की सबसे युवा चेहरा
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope