करनाल । जिला की विभिन्न मंडियों में अब तक 821048 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है, जिसमे से सर्वाधिक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 451716 मीट्रिक टन धान खरीदा गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह जानकारी देेते हुए उपायुक्त डा० आदित्य दहिया ने बताया कि धान की कुल आवक में से हैफड द्वारा 189412 मीट्रिक टन और एग्रो द्वारा 66086 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा 68811 मीट्रिक टन और मिलर डीलर द्वारा 45023 मीट्रिक धान खरीदा गया । उन्होंने बताया कि अब तक करनाल की अनाज मंडी में 217236 मीट्रिक टन , निसिंग की अनाज मंडी में 93332 मीट्रिक टन,घरौंडा की अनाज मंडी में 102163 मीट्रिक टन, इन्द्री की अनाज मंडी में 70620 मीट्रिक टन, कुंजपुरा की अनाज मंडी में 33578 मीट्रिक टन,जुण्डला की अनाज मंडी में 55031 मीट्रिक टन तथा असंध की अनाज मंडी में 85358 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है।
उपायुक्त ने मंडियों में धान लाने वाले सभी किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज को सुखाकर व साफ करके ही मंडियों में लाए ताकि धान को बेचने में कोई कठिनाई न हो।
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope