करनाल । श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आम जनता की शिकायत को अपने स्तर पर सुने और उनका मौके पर ही निराकरण करें ताकि जनता को कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े। बैठक में रखे गए 12 मामलों में से राज्यमंत्री ने 9 मामलों का निपटारा किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्यमंत्री शुक्रवार को पंचायत भवन के सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी अपने स्तर पर जनता की समस्या सुने तो जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में छोटे-छोटे मामले रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इसके लिए सचेत होकर काम करें। बैठक में रखे एक मामले में सुरेश गांव पधाना ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा उनके पुत्र का समय पर ईलाज नहीं किया बल्कि उन्हें सिग्नस अस्पताल में बिना किसी वजह के रेफर कर दिया। सिग्नस हॉस्पिटल में उनसे ईलाज के नाम पर करीब 40 हजार रूपये जमा करवाएं। डाक्टरों की लापरवाही के कारण उनके पुत्र की मृत्यु हो गई। जैसे ही जांच रिपोर्ट की सफाई देने के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डा०सुरेन्द्र कश्यप बोलने लगे तो जिला कष्ट निवारण समिति के सभी मेम्बर निदेशक की जांच से संतुष्ट नहीं पाये बल्कि सभी ने कल्पना चावला के डाक्टरों पर मरीज के साथ ईलाज के नाम पर लापरवाही के आरोप लगाए। जांच रिपोर्ट में संतुष्ट नहीं होने पर राज्यमंत्री ने सिग्नस हॉस्पिटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा कल्पना चावला मेडिकल कालेज के डाक्टर गाजी के खिलाफ डीडीआर करने के निर्देश दिये। राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज को लोगों की सुविधा के लिए बनाया है ना कि डाक्टरों की मनमर्जी चलाने के लिए।
इस अवसर पर विधायक असंध बख्शीश सिंह विर्क,मेयर रेनू बाला गुप्ता,डीसी डा०आदित्य दहिया,एसपी जश्रदीप सिंह रंधावा,नगर निगम की आयुक्त डा०प्रियंका सोनी,एडीसी निशांत कुमार यादव,एसडीएम घरौंडा मोहम्मद इमरान रजा,एसडीएम करनाल नरेन्द्र मलिक,एसडीएम इंद्री मनीषा शर्मा,सीटीएम डा०अनुपमा,शुगर मिल के एसडीएम प्रद्युमन सिंह,सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope