करनाल। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय (इग्नू) के करनाल के क्षेत्रीय केंद्र में अब 20 मार्च, 2023 तक दाखिले लिए जा सकेंगे। लेकिन, यह तिथि सर्टिफिकेट और सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के लिए लागू नहीं होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्षेत्रीय निदेशक डा धर्मपाल ने बताया की जो लोग कौशल और ज्ञान आधारित शिक्षा लेना चाहते हैं उनके लिए इग्नू सबसे उपयुक्त विश्विद्यालय है। इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करके उनके लिए उत्थान के समान अवसर उपलब्ध करवाना है। इग्नू रिमोट एरियाज, गांव देहात के विद्यार्थियों तक गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है। इग्नू की पढ़ाई का तरीका बाकी यूनिवर्सिटीज से काफी अलग है। इस यूनिवर्सिटी में क्लासरूम टीचिंग मेथड से नहीं पढ़ाया जाता है। यहां की शिक्षा सेल्फ लर्निंग, स्टडी मैटेरियल, काउंसलिंग सेशन, फेस टू फेस और टेली कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम से होती है।
उन्होंने बताया की इग्नू द्वारा पेश ये पाठ्यक्रम जनवरी 2023 सत्र के लिए हैं और छात्र अपनी पसंद के विषय का चयन कर सकते हैं। मुक्त एवं दूरस्थ माध्यम (ओडीएल) से होगा तथा इसमें दाखिला लेने के लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। इग्नू द्वारा दी जा रही डिग्री डिप्लोमा पूरी तरह से मान्यता प्राप्त है जिसकी मान्यता भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी है। इग्नू ने लगभग 28 देशों में अपने पार्टनर इंस्टीटूशन स्थापित किये हैं।
राहुल गांधी ने कहा -MP में दोहराएंगे कर्नाटक, 150 सीट जीतेंगे,शिवराज बोले -मप्र में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी
कर्नाटक : निजी बस और एक कार बीच हुई टक्कर,दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत
दिल्ली में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या करने वाला प्रेमी गिफ्तार
Daily Horoscope