• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मदर्स डे पर मांओं के नाम रहा दिन, कई मुद्दों ने किया भावुक

Mothers Day was named of Mothers, many issues made emotional - Karnal News in Hindi

करनाल। कैथल रोड स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल निदेशक बाठ ने कहा कि किस तरह कमांडेंट और जज के पद पर नियुक्त होने के बावजूद वे मां के कहने पर शिक्षा के क्षेत्र में आए। इस कार्यक्रम की खास बात ये रही कि पहली बार समारोह में स्कूल में अध्ययनरत बच्चों की माताओं ने प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया और कई तरह के गीतों पर प्रस्तुति दी। जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। मदर्स डे पर अपनी प्रस्तुति देते हुए बच्चों ने पंजाबी भागड़ा, हरियाणवी नृत्य और नाटक की प्रस्तुति भी दी। जिसमे मां और बेटे पर दी गई प्रस्तुति ने सभी को बेहद भावुक कर दिया। इस प्रस्तुति में दिखाया गया था कि कैसे बेटे बड़े होकर अपने अभिवावकों को वृद्ध आश्रमों तक पहुंचा देते हैं और फिर उनकी सुध तक नहीं लेते। समारोह के दौरान स्कूल में अध्ययनरत छात्रों ने खेल प्रस्तुतियां भी दी और योगा आसन की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। समारोह के दौरान एक बच्चे की मां की ओर से दी गई प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। आपको बता दें कि दून इंटरनेशनल स्कूल में पहली बार मदर्स डे पर माताओं के लिए अलग से कार्यक्रम और प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस मौके पर स्कूल निदेशक कुलजिंदर मोहन सिंह बाठ ने मां को ईश्वर का दर्जा देते हुए सभी से मां की पूजा करने की बात कही। साथ ही कहा कि आज हर व्यक्ति की तरक्की के पीछे किसी ना किसी औरत का हाथ होता है और उनकी तरक्की और उज्जवल भविष्य के लिए उनकी मां का रोल रहा है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट और हरियाणा सिविल सर्विसेज में जज की नियुक्ति के बावजूद मेरी मां ने मुझे शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया। क्योंकि उनकी मां का मानना था जहां एक स्कूल खुलता है, वहां एक जेल बन्द होती है। उनकी कही इस बात ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि पहले उन्होंने सीआरपीएफ में सहायक कमांडेट का पद ग्रहण करने के बावजूद कुछ समय बाद त्यागपत्र दे दिया। उसके बाद हरियाणा में जज का नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद उन्होंने उस पद को ग्रहण ही नहीं किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mothers Day was named of Mothers, many issues made emotional
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mothers day, named of mothers, many issues, emotional, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved