• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

करनाल पहुंचे माइनॉरिटी कमीशन के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, खालिस्तान पर दिया बड़ा बयान

Minority Commission Chairman Iqbal Singh Lalpura reached Karnal, gave a big statement on Khalistan - Karnal News in Hindi

करनाल। माइनॉरिटी कमीशन के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने करनाल के गांव शामगढ़ में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक में भाग लिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने देश में खालिस्तान के समर्थन और हाल में कनाडा में हुई खालिस्तानी समर्थकों की घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाया।
लालपुरा ने कहा, “यहां पर किसी भी तरह का कोई खालिस्तान नहीं है। आप खालिस्तान की बात कर रहे हैं, शायद कनाडा में वहां ऐसा हो सकता है, लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं है। यहां सभी लोग खुशी-खुशी रह रहे हैं और सिख देशभक्त हैं। जो लोग इस तरह की बातें करते हैं, वह सिख नहीं हो सकते। गुरपंथी सिख गुरूओं की परंपराओं के अनुसार चलते हैं, ना कि किसी अपराधी की तरह।”

लालपुरा ने खालिस्तानी समर्थक गुरपंथ सिंह पन्नू पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पन्नू जैसे लोग सिर्फ क्रिमिनल हैं। “वह नाम चाहे पन्नू हो या छन्नू, लेकिन वह सिख नहीं हो सकते। वह केवल अपनी साजिशों और अपराधों में लिप्त हैं। सिख धर्म को इस तरह की गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है।”

बैठक में लालपुरा ने माइनॉरिटी कमीशन की योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य माइनॉरिटी समुदाय के लिए सरकारी योजनाओं को पहुंचाना और उनका लाभ सुनिश्चित करना है। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा के अधिकार पर जोर देते हुए कहा कि भारत में 8वीं कक्षा तक सभी नागरिकों के लिए मुफ्त शिक्षा दी जा रही है, जिसमें मुफ्त किताबें, यूनिफॉर्म और भोजन भी शामिल हैं।

लालपुरा ने कहा, “यह सरकार की जिम्मेदारी है कि लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। प्रशासन और एनजीओ को इस दिशा में काम करना चाहिए।”

लालपुरा ने यह भी कहा कि माइनॉरिटी कमीशन का उद्देश्य देश में एकता और भाईचारे को मजबूत करना है। जहां भी छोटी-मोटी समस्याएं उत्पन्न होती हैं, उन्हें सुलझाना आयोग की जिम्मेदारी है।

इस दौरान, उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत में कोई भी इस तरह की दहशत नहीं फैला रहा है और सभी लोग एकजुट होकर देश में सुख-शांति से रह रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Minority Commission Chairman Iqbal Singh Lalpura reached Karnal, gave a big statement on Khalistan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: minority, commission, chairman, iqbal, singh, lalpura, reached, karnal, khalistan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved