करनाल । केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके मनोहर लाल खट्टर पिछले कुछ दिनों से अपने सहयोगियों के साथ जनसंवाद कर लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका फौरन निदान कर रहे हैं। करनाल में आज (शनिवार) उनके जनसंवाद का दूसरा दिन है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान, उन्होंने कई लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर तैनात अधिकारियों को उसका निदान करने का निर्देश दिया।
वहीं कई लोगों की समस्या गंभीर होने की वजह उसे कुछ वक्त तक के लिए टाल दिया गया, लेकिन उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को ना महज विस्तार से सुना जाएगा, बल्कि उसका निदान भी किया जाएगा, लिहाजा किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपके साथ थे, हैं और हमेशा रहेंगे।
इस दौरान, जनसंवाद में मौजूद बीजेपी के अन्य नेताओं ने लोगों से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए आपके बीच खुद आए हैं।
इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को भी करनाल में जनसंवाद कर लोगों की समस्याओं को विस्तार से सुना था। गुरुवार को उन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि 250 से भी अधिक लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निराकरण किया था।
इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने घरौंडा के बसताड़ा गांव में जनसंवाद केंद्र स्थापित कर कई लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान करने का निर्देश दिया।
--आईएएनएस
'बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो बंद' - न्यूयॉर्क के आसमान में लहराया विशाल बैनर
कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है : अमित शाह
अमेठी हत्याकांड : यूपी की राजनीति गरमाई, विपक्ष ने सरकार को घेरा, सोनिया-राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवार से बात
Daily Horoscope