करनाल। जिले के इंद्री के चौगामा गांव में ममता नाम की एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ममता पांच महीने की गर्भवती थी और परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ममता के परिजनों का कहना है कि ममता पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी। उनका कहना है कि ममता का जेठ उसे काफी तंग करता था, जिसके कारण ममता और उसके पति के बीच कई बार झगड़े भी हुए थे। ममता की मौत की खबर सबसे पहले पड़ोस के एक व्यक्ति को मिली, जिसने घटना की जानकारी परिवार को दी। यह खबर सुनते ही ममता के परिवार में शोक की लहर फैल गई।
ममता के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। परिवार ने ममता के जेठ और अन्य रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
अब देखना होगा कि इस संदिग्ध मौत की जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और न्याय के लिए परिवार को कितनी राहत मिलती है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राहुल बोले, महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था ध्वस्त
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजनीतिक हलके में शोक, सीएम शिंदे ने दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश
बाबा सिद्दीकी की हत्या दुखद, घटना में शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे : शाहनवाज हुसैन
Daily Horoscope