करनाल। जेसीआई करनाल एजाइल की ओर से प्रेम प्लाजा में करनाल गोट टैलेंट शो का आयोजन किया गया। युवा कलाकर पुलकित राणा ने उम्दा नृत्य का प्रदर्शन करते हुए विजेता की ट्राफी पर कब्जा जमाया। गौरव कालड़ा दूसरे और पवित्राराज शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि समाजसेवी एसपी चौहान ने शो का उद्घाटन किया। हरियाणा बाल कल्याण परिषद की महासचिव संतोष अत्रेजा, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन सुरिंद्र सिंह मान विशेष अतिथि थे। युवाओं ने जमकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नृत्य, एक्टिंग, पेंटिंग और गायन में नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जेसीआई करनाल एजाइल प्रधान गौरव आहूजा व महिला विंग प्रधान शिल्पा ने बताया कि लगभग दो महीने करनाल और पानीपत के विभिन्न संस्थानों में कलाकारों के ऑडिशन लिए गए। 250 कलाकारों के आडिशन लिए गए, जिनमें से 31 प्रतिभागियों को फाइनल के लिए चुना गया। प्रकल्प प्रमुख नीतिन ललित, मेंटर विकास बठला व शालिनी ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। निर्णायक मंडल में रंग दे बैंड, बालीवुड डांस अकादमी से अंजलि, लाडी व जेसी विकास तनेजा आदि शामिल रहे। विजेता प्रतिभागी की जीआईसी म्यूजिक प्रोडक्शन की ओर से फ्री वीडियोग्राफी की जाएगी। समारोह में शैमरॉक स्कूल और मदर्स प्राइड स्कूल मुख्य प्रायोजक रहे। पांच प्रतिभागियों को सांत्वना व विशेष पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर संरक्षक शैले चौधरी, राकेश वर्मा, नरेश सलूजा, अमित सिंगला, वंशिता, हरसिमरण, सोनल चौधरी व ज्योति ढींगरा आदि मौजूद रहे।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope