करनाल। ठेकेदारी प्रथा बंद करने व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सफाई कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ झाडू प्रदर्शन किया। कर्मचारी सैक्टर-12 पेट्रोल पम्प से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे, वहां उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को सौंपा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि कल जींद में होने वाली कर्मचारियों की ललकार रैली में करनाल जिले से 15 गाड़ियों में सैकड़ों कर्मचारी रवाना होंगे और प्रदेश सरकार के कान खोलने का काम करेंगे। यदि सरकार ने तुरंत प्रभाव से उनकी मांगों का समाधान नहीं किया तो प्रदेश की पालिका, परिषदों व निगमों के कर्मचारी 9 से 11 मई तक हड़ताल करेंगे और यदि फिर भी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो 11 मई से यह हड़ताल अनिश्चितकालीन रूप धारण कर लेगी, जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से हरियाणा सरकार की होगी। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि हरियाणा सरकार द्वारा अग्निशमन विभाग में फायर ऑपरेटरों के 1646 पदों पर नियमित भर्ती करने का विज्ञापन जारी करने से फायर स्टेशनों पर पिछले दस वर्षों से आउटसोर्सिंग व चालकों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। संघ ने मांग की है कि नियम 2016 में ढील देकर 1360 कर्मचारियों को फायर ऑपरेटरों के पदों पर समायोजित किया जाए। बीती 16 फरवरी व 18 मार्च को दिए गए ज्ञापनों में वर्णित मांगों व 11 जुलाई 2017 को संघ व सरकार के बीच हुई बैठक में मानी गई मांगों को लागू किया जाए।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope