करनाल। विश्वविद्यालय का 36वां दीक्षांत समारोह 3 अप्रैल 2023 को होगा। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा. धर्मपाल ने बताया कि जिन छात्रों ने दिसंबर 2021 और जून 2022 की सत्रांत परीक्षा में अपने पाठ्यक्रम पूरे कर लिए हैं। वे इस दीक्षांत समारोह में अपनी डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट प्राप्त करने के पात्र हैं।
इग्नू का 36वां दीक्षांत समारोह इग्नू मुख्यालय मैदान गढ़ी और पूरे भारत में चुनिंदा 36 क्षेत्रीय केन्द्रो पर एक साथ किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण ज्ञान दर्शन चैनल, स्वयम प्रभा चैनल, दूरदर्शन चैनल और इग्नू के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल और क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ का दीक्षांत समारोह एक साथ इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के सेक्टर 12 स्थित भवन में होगा।
दीक्षांत समारोह को लेकर सभी तरह तैयारियां कि जा रही हैं, जो भी विद्यार्थी इस दीक्षांत समारोह के लिए पात्र हैं। जिन विद्यार्थियों ने निर्धारित फीस का भुगतान कर दिया है। ऐसे विद्यार्थियों को इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए क्षेत्रीय केंद्र द्वारा ईमेल के माध्यम से इनवीटेशन/सूचना भेजकर इस कार्यक्रम के लिए बुलाया जाएगा।
राहुल गांधी ने कहा -MP में दोहराएंगे कर्नाटक, 150 सीट जीतेंगे,शिवराज बोले -मप्र में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी
कर्नाटक : निजी बस और एक कार बीच हुई टक्कर,दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत
दिल्ली: नाबालिग को चाकू से गोदकर मारनेवाला बॉयफ्रेंड बुलंदशहर से गिरफ्तार
Daily Horoscope