करनाल। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम और उनकी सबसे करीबी राजदार हनीप्रीत को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करने वाले विश्वास गुप्ता को अब जान से मारने की धमकी मिल रही है। हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता का दावा है कि उसे कुर्बानी गैंग से जान का खतरा बना हुआ है। इस मामले में उसने थाने पहुंचकर पुलिस के समक्ष सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। हनीप्रीत का पूर्व पति विश्वास गुप्ता और उसके ससुर महेंद्र गुप्ता गुरुवार को करनाल के सेक्टर 4 की पुलिस चौकी पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि उन्हें एक धमकी भरा खत मिला है। उनका कहना है कि उन्हें जान का खतरा है। लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। दोनों ने सुरक्षा की मांग की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके लिए वे हरियाणा से चंडीगढ़ गए हैं। वहां वे डीजीपी से मिलकर उनके लिए सुरक्षा मागेंगें। विश्वास गुप्ता ने बताया कि एक धमकी भरा खत सभी न्यूज चैनल के पास डाक के माध्यम से पहुंचा है। इस खत में सारे न्यूज चैनल के नाम के साथ-साथ पांच लोगों का भी नाम लिखा है, जिन्हें मारने की धमकी दी गई है। लेटर में भेजने वाले के नाम की जगह कुर्बानी गैंग लिखा है। जिसमें कहा गया है कि उनके 200 लोग हैं और वे उन्हें कभी नहीं छोड़ेंगे। उसने बताया कि जब उसने पत्र देखा तो उसमें पांच लोगों हंसराज, विश्वास गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, गुरदास तूर, गेरा को जान से मारने की बात लिखी थी। उनका कहना है कि फिलहाल उनके लिए 2 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा दी गई है जो पर्याप्त नहीं है।
आपको बता दें कि हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने 22 सितंबर को मीडिया से मुखातिब होकर कहा था कि हनीप्रीत बाबा की बेटी नहीं बल्कि उसके सपनों की रानी थी। उसने दावा किया था कि हनीप्रीत के साथ राम रहीम ने कई बार सेक्स किया था। बाबा ने पूरी दुनिया की आंखों में धूल झोंकने के लिए कहा था कि उसने हनीप्रीत को गोद लिया है। गुप्ता ने बताया था, ‘राम रहीम जहरीला व्यक्ति है। वह हनीप्रीत को अपने बेड पर सुलाता था।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope