करनाल। भारतीय काल गणना सबसे प्राचीन है और पूर्णतः खगोल विज्ञान पर आधारित है। यह हमारी कमी है कि हम एक वैज्ञानिक प्रणाली के जनक होते हुए भी एक ऐसी प्रणाली को अपनाए हुए हैं जो अवैज्ञानिक है। हमारी दादी-परदादी पहले घरों में सामान्य व्यवहार में इस वैज्ञानिक प्रणाली का प्रयोग करती थीं। लेकिन, अब वह भी कम होता जा रहा है।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ.वीरेंद्र सिंह चौहान ने ये उद्गार करनाल जिले बालू तीर्थ पर उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ संवाद में प्रकट किए। इस अवसर पर महंत मोहिन्द्र पाल शांति गिरी का सानिध्य भी प्राप्त हुआ। उन्होंने कहाकि बैंकों, सरकारी कामकाज में प्रचलित काल गणना को अपनाए रखना तकनीकी दृष्टि से सुविधाजनक हो सकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. चौहान ने सभी उपस्थित लोगों का आह्वान किया की अपने अपने घरों में भारतीय तिथि और भारतीय अंकों को बोलें।
चौहान ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद करते हुए उनके जीवन से जुड़ी विभिन्न बातों को सभी से साझा किया। उन्होंने कहा कि भारत के लोग आन-बान-शान से शासन कर सकें। अपनी उन्नति के लिए अपनी इच्छानुसार -अपनी आवश्यकतानुसार नियम क़ानून बना सकें इसके लिए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। हम सबका दायित्व बनता है कि उनके बलिदान को व्यर्थ न जानें दें। भारतीय अंक प्रणाली व भारतीय काल गणना प्रणाली और अपनी संस्कृति के अन्य मानकों को गौरव के साथ धारण करना ही इन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर अनेक श्रद्धालुओं के साथ जुंडला मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह राणा, मण्डल उपाध्यक्ष सुभाष राणा, मंडल महामंत्री रमेश मंजूरा, पूर्व जिला सचिव अमनदीप शर्मा, मंडल शक्ति केंद्र सहप्रभारी कृष्णा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
चेन्नई के पास बड़ा ट्रेन हादसा, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
त्रिची हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, बाल-बाल बचे 140 से ज्यादा यात्री
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope