• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हाईटेक पुलिस : ड्रोन कैमरे से रहेगी रेलियों, जलसों पर नजर, पीसीआर भी हुई कैमरे से लेस

HiTech Police: The drone will stay with the camera, watch over the water, watch the PCR, the camera with the lace - Karnal News in Hindi

करनाल। जिले की पुलिस अब तकनीक की तरफ कदम बढ़ाते हुए हाईटेक होने जा रही है। करनाल पुलिस को ड्रोन कैमरा मिला है, जिससे अब बड़े आयोजनों, रेलियों और जलसों पर कड़ी और चोकस नजर रखी जा सकेगी और किसी भी गड़बड़ी की आशंका होने पर उसे रोका जा सकेगा। इसके साथ ही पीसीआर वैन में भी कैमरे लगाए गए हैं इससे भी अपराधों की रोकथाम में खासी मदद मिलेगी। पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने गुरुवार को हरि झंडी दिखाकर इस योजना की शुरूआत की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोहतक की एक कंपनी ने कैमरे करनाल पुलिस को उपलब्ध करवाए गए हैं। ये कैमरे अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस के लिए काफी मददगार साबित होंगे और ड्रोन कैमरे की सहायता से भी पुलिस के लिए हर प्रकार के जलसे जुलूस व रेलियों में अपनी ड्यूटी करना आसान हो जाएगा। इन संसाधनों से पुलिस ओर भी मजबूत हो जाएगी।

कैमरों की विशेषता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि रिमोट कंट्रोल, नाइट विजन, वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग, फोटो कैप्चरिंग, 2600 एमएएच बैट्री, नॉन स्टॉप टाइम ऑपरेशन टाइम 8 घंटे, लेजर लाइट फॉर वीडियो, फोटो टारगेट, शोल्डर क्लिप और पॉकेट क्लिप हैंडल, स्मार्ट चार्जिंग पिन पॉइंट, फास्ट चार्जिंग, 170 डिग्री वाइड ऐंगल जैसी सुविधाओं से लेस है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में इसकी शुरुआत ट्रायल के तौर पर की जा रही है, लेकिन द्वितीय चरण में सभी एसएचओ, पीसीआर राइडर और ट्रेफिक पुलिस को भी कैमरों से लेस किया जाएगा।

इस अवसर पर पुलिस की ओर से एसएचओ हाइवे ट्रेफिक निरीक्षक शमशेर सिंह, एसएचओ सिटी ट्रैफिक उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, टीएएसआई सुरेश पुनिया, पुलिस पीआरओ जसविंद्र सिंह सहित अनेक पुलिसकर्मी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-HiTech Police: The drone will stay with the camera, watch over the water, watch the PCR, the camera with the lace
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hitech police, drone, stay, camera, water, watch, pcr, lace, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved