करनाल। हरियाणा के करनाल जिले के युवक मोनू वर्मा की अमेरिका में शुक्रवार देर रात घर लौटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिले के निसिंग गांव के रहने वाले मोनू की अमेरिका में उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह रात को काम से वापस घर लौट रहा था। मृतक के परिजनों ने करीब ढाई साल पहले रिश्तेदारों से 35 लाख रुपये का कर्ज लेकर उसे अमेरिका भेजा था। अमेरिका में वह डोर डेस्क चलाने का काम करता था।
मोनू के परिजनों ने बताया कि वह ढाई साल पहले अमेरिका गया था। वह फिलहाल डेल्फिया न्यूयॉर्क में डोर डेस्क का काम कर रहा था। उसने कहा, "12 जुलाई की रात करीब 10 बजे हमें जानकारी मिली कि गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।"
उन्होंने बताया कि मोनू के साथ रहने वाले एक लड़के ने फोन कर बताया कि देर रात वहां पर गोलीबारी हुई, जिसमें मोनू समेत कई लोगों की मौत हो गई।
परिजनों ने आगे बताया कि बैंक से लोन और रिश्तेदारों से कर्ज लेकर परिवार ने मोनू को अमेरिका भेजा था। अभी कर्ज भी लौटाना है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि मोनू का पार्थिव शरीर घर आ जाए और रीति-रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार हो।"
मोनू के दोस्त संजीव ने बताया कि उसका दोस्त पहले पुर्तगाल गया था और फिर अमेरिका चला गया था। वहां रहने वाले काले हब्शी लोग किसी को भी गोली मार देते हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। संजीव ने आगे कहा कि अमेरिका में आए दिन कोई न कोई घटना होती है। उसने सरकार पीड़ित परिवार की मदद की अपील की।
--आईएएनएस
हिमाचल के दियोटसिद्ध मंदिर में फिर बकरा कांड; 60,000 में बेच डाले 35 बकरे, नीलामी पर उठा सवाल तो जांच शुरू रिकॉर्ड सील
रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी की बात सुनते हैं - आरपी सिंह
20 नवंबर से गुनगुने जल से स्नान करेंगे रामलला, ओढ़ेंगे रजाई
Daily Horoscope