• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा पुलिस के जवान डॉ. अशोक कुमार वर्मा को मिली पीएचडी

Haryana Police jawan PhD to Dr. Ashok Kumar Verma - Karnal News in Hindi

करनाल। हरियाणा पुलिस के अराजपत्रित पुलिस अधिकारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा इन्सां को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद-भगवद् गीता -सदन में विधि संकाय में डॉक्टर ऑफ़ फिलोसॉफी की उपाधि से अलंकृत किया गया। यह उपाधि उन्हें 30 वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा द्वारा प्रदान की गयी।
इस दीक्षांत समारोह में लगभग 2000 विद्यार्थियों को दीक्षा दी गयी जिनमे 236 को पीएच.डी की उपाधि प्रदान की गयी. हरियाणा पुलिस के लिए यह गर्व का विषय है कि इस समारोह में हरियाणा पुलिस के डॉ. अशोक कुमार वर्मा एक इकलौते पुलिस में सेवारत अधिकारी थे जिन्हें पीएच.डी की उपाधि मिली है। वे आजकल हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में पदोन्नति के लिए प्रशिक्षण पर हैं।

उनकी उपलब्धियां इतनी ही नहीं बल्कि असंख्य हैं। शैक्षणिक रूप से वे अब तक पांच डिग्रियां प्राप्त कर चुके हैं जिनमें बी. कॉम, एम.कॉम,एलएल.बी., एलएलएम. और पीएच.डी शामिल हैं। 1998 से पुलिस में सेवारत डॉ अशोक कुमार वर्मा इन्सां करनाल के स्थायी निवासी हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में भी उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं, जिनमे रक्तदान, जल संरक्षण, बेटी बचाओ, स्वच्छता, साइकिल रैली. पर्यावरण संरक्षण आदि. वे स्वयं 105 बार रक्तदान कर चुके हैं जबकि 126 रक्तदान शिविर लगाकर 7109 रक्त इकाई अनेक राजकीय रक्त कोषों को उपलब्ध करवा चुके हैं और रक्त कि कमी से पीड़ित 14000 से अधिक लोगों को रक्त या उसके अन्य भाग दिलाकर जीवन दान करा चुके हैं। उनकी सेवाओं के लिए इन्हे सैकड़ों बार सम्मानित भी किया गया है. इस उपाधि के मिलने पर उन्हें पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा बधाई दी गयी. डॉ. वर्मा ने अपनी इस उपाधि का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी को देते हुए कहा कि उन द्वारा प्रदान कि जा रही शिक्षाओं के कारण आज वे इस उपाधि को प्राप्त कर सके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana Police jawan PhD to Dr. Ashok Kumar Verma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, news, hindi news, police jawan phd to dr ashok kumar verma, news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved