करनाल। हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा रविवार को करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सोमवार को पेश होने वाले हरियाणा बजट 2025 को लेकर अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के वित्त मंत्री एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किया जाने वाला बजट किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जब कृषि मंत्री से पूछा गया कि बजट में कृषि क्षेत्र के लिए क्या कुछ विशेष रहेगा, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "बजट लीक नहीं किया जाता, जैसे पेपर लीक हो जाता है, वैसे क्या आप बजट भी लीक करवाना चाहते हैं?"
हरियाणा में हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और लॉजिस्टिक समस्याओं के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए एक पोर्टल बनाया है, जहां किसान अपनी फसल के नुकसान की जानकारी दर्ज कर सकते हैं। सरकार जल्द से जल्द किसानों की मदद सुनिश्चित करेगी।
गोहाना में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कृषि मंत्री ने इसे अफसोसजनक घटना बताया और कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है।
बता दें कि होली के दिन एक भाजपा नेता की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद कई सवाल उठने लगे। हत्या का कारण एक पुरानी रंजिश थी, जिसमें पड़ोसी से जमीन को लेकर आपसी मतभेद थे। आरोप है कि इसी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि होली के दिन जवाहरा गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी। पुलिस को बताया गया कि सुरेंद्र नामक व्यक्ति को गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।
पुलिस ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता ने आरोपी और उसकी बुआ की जमीन खरीदी थी, जिसे लेकर विवाद चल रहा था और हत्या की वजह यही है।
--आईएएनएस
पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता ऐसी चीज है जिससे अधिकांश नेता ईर्ष्या करेंगे - अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस
पहलगाम आतंकी हमला - सऊदी अरब के दौरे के बीच पीएम मोदी ने गृह मंत्री से की बात, घटनास्थल का दौरा करने को कहा
निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव पर राहुल गांधी के एक-एक दावे का तथ्यों के साथ किया खंडन
Daily Horoscope