कैथल।
कोर्ट परिसर में अपहरण के मामले में सरेंडर करने पहुंचे प्रेमी के साथ
उसकी प्रेमिका भी पहुंची। कोर्ट का आदेश सुनते ही प्रेमिका अचानक कोर्ट
परिसर की पहली मंजिल से कूद गई। इसके बाद प्रेमी ने भी अपने हाथ की नस
काटने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने उसे दबोच लिया।
जानकारी
अनुसार कलायत निवासी एक नाबालिग युवती व गांव खरौदी (चीका) निवासी सतीश के
साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सतीश का उसके कलायत स्थित मामा के घर
आना-जाना था। युवती सतीश के मामा के घर पास में रहती थी। इस दौरान दोनों
में प्यार हो गया। सितंबर 2016 में सतीश युवती को घर से लेकर फरार हो गया।
युवती के परिजनों ने कलायत थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। इसके
बाद पुलिस ने युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया था। अदालत ने युवती को
परिजनों को सौंपने और युवक को जेल में भेजने के आदेश दिए थे।
सीबीआई छापे पर बोले कार्ति चिदंबरम, गिनती भूल गया हूं, याद नहीं कितनी बार पड़ चुकी है रेड
मध्य प्रदेश: नीमच में दरगाह के पास हनुमान प्रतिमा स्थापना पर विवाद, पथराव के रोकने के लिए छोड़े गए आंसूगैस के गोले
एआईएमपीएलबी ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण की निंदा की, कहा कोई 'शिवलिंग' नहीं मिला
Daily Horoscope