• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पूर्व सीएम मनोहर लाल का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार और जातिवाद हावी रहा

Former CM Manohar Lal hit back at Rahul Gandhi, said- corruption and casteism dominated during Congress rule - Karnal News in Hindi

करनाल। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल ने गुरुवार को करनाल के कर्ण कमल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने चुनाव अभियान के बारे में चर्चा की और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी के अग्निवीर वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अग्नि वीर को कूड़े में डालने वाले खुद कूड़े में चले जाएंगे। इससे पहले मनोहर लाल ने बताया कि दो महीने पहले आचार संहिता शुरू हुई थी। 11 मार्च को हमारी सरकार में कुछ परिवर्तन हुआ था। 13 मार्च को प्रदेश में नई सरकार ने शपथ ली थी। इसके साथ ही 13 मई को ही भाजपा के 6 प्रत्याशी घोषित हो गए थे। चार प्रत्याशी 23-24 मार्च को घोषित हो गए थे। इसके बाद से ही हमने लगातार चुनाव अभियान जारी रखा। करीब दो महीने के बाद आज शाम को हमारा चुनाव अभियान पूरा हो जाएगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सैनी जी और मैंने खुद 106 कार्यक्रम किए हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम लगातार लोगों तक पहुंचे और देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाने की अपील की है। मनोहरलाल ने कहा कि भीषण गर्मी और तबीयत खराब होने के बावजूद हमने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार-प्रसार किया और जन-जन तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज पहुंचाई है। मेरा आप सभी से भी निवेदन है कि आने वाली 25 मई को प्रदेश में सभी 10 लोकसभा सीटों और करनाल विधानसभा सीट पर कमल के बटन को दबाकर 10 की 10 सीटें भाजपा को जिताकर मोदी जी को एक मजबूत प्रधानमंत्री बनाएं। प्रदेश में भाजपा के बड़े नेताओं ने भी प्रचार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आदि शामिल रहे। हमारे केंद्रीय नेता प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र में गए हैं। मेरे खुद के आज 16 रोड शो पूरे हो चुके हैं। इनमें हम कुल 211 गांवों में 300 पंचायतों में रोड शो के जरिए प्रचार किया। मैं चुनावी अभियान से पूरी तरह संतुष्ट हूं। वहीं शहर की बस्तियों और कस्बों में भी कार्यक्रम हुए है। इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र आर्य ने भाजपा को समर्थन दिया। वहीं कई आप नेताओं ने भी भाजपा ज्वाइन की।
राहुल पर निशाना साधा
पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल ने एक दिन पहले मीडिया के बारे में अच्छा नहीं बोला। वह निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं। उनकी बात सुनकर मुझे बहुत दु:ख हुआ। राहुल गांधी का ऐसा बयान निंदनीय है। मैं उनके इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं। आदमी को आलोचनाओं को भी सुनना चाहिए। राहुल ने ऐसा कहकर लोकतंत्र का अपमान किया है। मीडिया को बोलने की आजादी है। राहुल गांधी ने इमरजेंसी की याद दिला दी।

कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार और जातिवाद हावी रहा
मनोहर लाल ने कहा कि हमने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं लोगों को बताई है। प्रदेश में बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी लगी है। अब नौकरी के लिए किसी को कोई पैसा नहीं देना पड़ता। कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार और जातिवाद हावी रहा। उन्होंने हमेशा झूठ की राजनीति की है भ्रष्टाचार किया है। कांग्रेस के नेता और रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने मतादाताओं को लुभाने के लिए महालक्ष्मी योजना का ऐलान किया। चुनाव अभियान के बीच यह आचार संहिता का उल्लंघन है। हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की, जल्द इस संज्ञान लिया जाएगा।

दुनिया के लोग मोदी के कायल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए कई ऐतहासिक फैसले लिए है। चाहे वह कश्मीर से धारा 370 हटाने का हो,अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का हो, चाहे मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति हो। ये सभी बड़े फैसले मोदी जी के नेतृत्व में ही हो पाएं है। वहीं, कांग्रेसी कहते थे कि धारा 370 हटी तो खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और देश तेज गति से विकास कर रहा है। आज भारत ही नहीं पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कायल है। प्रधानमंत्री मोदी एक बलशाली और सूझबूझ वाले व्यक्ति हैं। आम जनता के लिए प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं। हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री विकास कर रहे हैं।

11 की 11 सीटों पर खिलेगा कमल
मनोहर लाल ने कहा कि डिजिटल इंडिया के माध्यम से देश आगे बढ़ रहा है। आज एआई है, तकनीक है। हमें उम्मीद है कि आने वाली हरियाणा की जनता 25 मई को भारी मतदान कर बीजेपी को जीत दिलाएगी। प्रदेश में हरियाणा एक, हरियाणवी एक का नारा साकार हो रहा है। प्रदेश की जनता 25 मई को 10 लोकसभा और एक करनाल की विधानसभा सीट सभी 11 की 11 सीटों पर कमल खिलाएगी और भारी मतों से जीत दिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करेगी।

एसवाईएल हरियाणा का हक
पूर्व सीएम ने कहा कि हमने दिल्ली का पानी नहीं रोका, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से पूरा पानी हम दिल्ली को दे रहे हैं। एसवाईएल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा के हक़ का पानी हमें मिलना चाहिए। हमने दिल्ली को पानी सप्लाई किया है। पंजाब से हमें पानी नहीं मिल रहा है। पानी को लेकर दिल्ली सरकार इमोशनल गेम खेल रही है। कांग्रेस की नीति जनता विरोधी है। यह प्रदेश की जनता को प्यासा मार देगी। किसानों को हमने कई सुविधाएं दी है।

आज देश में हर घर में गैस सिलेंडर
मनोहर ने कहा कि आज देश के हर घर में शौचालय। आज देश के हर घर में गैस सिलेंडर हैं। हर किसी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हमने ड्रोन दीदी योजना शुरू की, ड्रोन दिए। हम मुफ्त के आंकड़े नहीं हम काम के आंकड़े देते हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि किसानों गरीबों को बिजली की पूरी सुविधा मिल रही है। मुझे कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी यह प्रधानमंत्री मोदी बताएंगे। हमने जो कहा वह पूरा करके दिखाया है। सभी वदे पूरे करेंगे। हरियाणा में इलाज के लिए आयुष्मान योजना के तहत अब तक 900 करोड रुपये दिए जा चुके हैं। हम लगातार योजनाओं के लिए पैसा दे रहे हैं। जीएसटी की जनता आज दिल खोलकर तारीफ कर रही है। कांग्रेस ने किया संतों का अपमान किया है। संतों का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Former CM Manohar Lal hit back at Rahul Gandhi, said- corruption and casteism dominated during Congress rule
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karnal, haryana, former chief minister, karnal lok sabha, bjp candidate, manohar lal, rahul gandhi, chief minister nayab saini, prime minister narendra modi, home minister amit shah, defense minister rajnath singh, jp nadda, cm yogi adityanath, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved