करनाल। हरियाणा पुलिस ने शनिवार को पांच लाख के ईनामी
गैंगस्टर जब्बर सिंह उर्फ जबरा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। जबरा लूट,
हत्या, डकैती जैसे 12 मामलों में आरोपी था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। करनाल के मुगल माजरा के नजदीक सीआईए-2 की टीम ने जबरा पर एनकाउंटर
में मार डाला। शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के लिए
भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करनाल के थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने सूचना दी कि जब्बर उर्फ जबरा
की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। शनिवार को उन्हें सूचना मिली थी कि
आरोपी जबरा मुगल माजरा के रास्ते से आता-जाता है। इसी सूचना के आधार पर
सीआईए-2 की टीम इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में शनिवार को वहां तैनात
थी।
जैसे ही जबरा वहां से निकला तो उसने पुलिस ने फायरिंग शुरु कर दी
और वहां से भागने लगा। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जबरा पर
फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे 7 से ज्यादा गोलियां लगी। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह बबली उर्फ सुरेश हत्याकांड और पिंटू
हत्याकांड में भी आरोपी था।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने बताई सुप्रीम कोर्ट में 'लंबित मामले बढ़ने' की सच्चाई
सैमसन के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत 61 रन से जीता
हिजबुल्लाह ने मध्य, उत्तरी इजरायल पर पांच रॉकेट दागे : सूत्र
Daily Horoscope