करनाल। इंद्री के पश्चिमी यमुना नहर के पुल पर आज सुबह एक तेज मुठभेड़ देखने को मिली, जब विशेष कर्तव्य बल (STF) और बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई। यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब बदमाशों ने STF टीम पर अचानक हमला कर दिया और उन पर गोलियां चलाईं। STF ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पिछले दिनों बदमाशों ने इंद्री में एक घर पर भी गोलियां चलाई थीं, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया था। बुधवार को बदमाश लूट की योजना बना रहे थे, लेकिन STF ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने STF टीम पर हमला कर दिया, जिसके बाद STF ने अपनी कार्रवाई शुरू की और बदमाशों को घायल कर दिया। घायल बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी हैं।
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope