करनाल। उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में गुरुवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतें सुनी तथा मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के अविलम्ब समाधान के निर्देश दिए। कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनने और उनके निपटान का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। डीसी ने एक-एक करके सम्बन्धित लोगों की शिकायतें सुनी। इनमें से बिजली, पानी, शौचालय, पैंशन के अलावा पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतें भी थी। कुछ शिकायतें राजस्व और पंचायत विभाग से रही। ग्राम पंचायत भैणी खुर्द से आए लोगों ने कहा कि भैणी खुर्द से रूकनपुर, धौलगढ़ तक का रास्ता पक्का करवाया जाए। इस रास्ते के बनने से आम लोगों को भी फायदा होगा। इस पर डीसी मंदीप सिंह बराड़ ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्याएं सुने और मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लें। इसी प्रकार डीसी ने दोपहर बाद तक 150 से अधिक लोगों की समस्याओं को सुना।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope