करनाल।
शहर के सेक्टर 9 निवासी कर्नल डॉक्टर मन्नू टंडन देश की सेवा करते हुए
लद्दाख सियाचिन में शहीद हो गए हैं। कर्नल मन्नू ने एमबीबीएस व एम डी करने
के बाद भी देश सेवा के लिए आर्मी की नौकरी को चुना।
जानकारी के अनुसार
47 वर्षीय कर्नल टंडन लद्दाख स्थित आर्मी मेडिकल कैम्प के मुखिया थे,
हालांकि अभी मौत के कारणों के बारे में पूरी जानकारी नही मिल पाई है !
कर्नल डॉक्टर टण्डन के पिता करनाल में स्तिथ राष्ट्रीय डेरी अनुसन्धान
संस्थान में वरिष्ठ वैज्ञानिक रहे हैं ! ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कर्नल का पार्थिव शरीर
दिल्ली से करनाल के लिए चल पड़ा है और दोपहर तीन बजे तक सेक्टर 9 के मकान
नंबर 1677 में पहुँच जाएगा, बुधवार को दोपहर बाद 4 बजे माडल टाउन श्मशान
धाट में राजकीय सम्मान के साथ संस्कार होगा !
राज्यसभा में धनखड़ और खड़गे आमने-सामने : खड़गे बोले-आप किसान तो मैं मजदूर का बेटा
दिल्ली में गिरा पारा, बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट
तमिलनाडु के निजी अस्पताल में आग लगने से 7 की मौत
Daily Horoscope