करनाल। तीज त्योहार का दौर शुरू हो चुका है। इसकी उमंग चौतरफा देखने को मिल रही है। आम से लेकर खास लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी भी अन्य महिलाओं के साथ तीज का आनंद लेतीं हुईं दिखीं। उनके चेहरे पर दिख रही मुस्कुराहट इस बात की बानगी थी कि वो अक्सर तीज त्योहारों का खुलकर आनंद लेती हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करनाल में तीज के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शामिल होने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी और पूर्व मेयर रेणु बाला पहुंचीं। वैसे तो हरियाणा में तीज सात अगस्त को है, लेकिन लोगों के चेहरे पर अभी से ही इसकी उमंग देखने को मिल रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री की पत्नी अपनी सखियों के साथ नाचती और गाती हुई दिखीं।
बता दें कि करनाल नरसी गांव में गणेश मंदिर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हुए। सभी ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।
सुमन सैनी ने इस त्योहार को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही साथ वो झूला झूलती व नाचती नजर आईं। तीज उत्तर भारत का त्योहार है, जिसे महिलाएं बड़ी धूमधाम और खुशी के साथ मनाती हैं।
--आईएएनएस
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने की आत्महत्या, छत से कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर उग्र प्रदर्शन, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, धारा 163 लागू
देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी की आदत बन गई : अमित शाह
Daily Horoscope