• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएम खट्‌टर ने पश्चिमी यमुना नहर पर बन रहे हैड के निर्माण का किया निरीक्षण

CM Khattar inspected the construction of the head at the Western Yamuna Canal - Karnal News in Hindi

करनाल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कईं हजार करोड़ रूपए की राशि खर्च करके नहरों का विस्तारीकरण किया और दक्षिण हरियाणा की टेल तक पानी पहुंचाया है। पश्चिमी यमुना नहर करनाल की क्षमता भी पिछले साल साढे 6 हजार क्यूसिक पानी से बढाकर साढे 8 हजार क्यूसिक तक बढ़ाई गई थी , जिससेे टेल तक पानी पहुंचा है और इस वर्ष यह क्षमता 10 हजार क्यूसिक तक पहुंच गई है, डार्क जोन की स्थिति में भी सुधार आया है तथा आने वाले दिनों में इस समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।

मुख्यमंत्री सोमवार को स्थानीय कर्णलेक के पास बन रहे हैड रेगूलेटर पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के उपरांत मिडिया से बातचीत कर रहे थे । उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा नहरों की मरम्मत, विस्तारीकरण करने के कार्य करने के साथ- साथ नई- नई परियोजनाए बनाकर सिंचाई के क्षेत्र में बढोतरी की है। इससे टेल तक पानी पहुंचा है, किसानों का फसल उत्पादन बढा है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा द्वारा पश्चिमी यमुना नहर मेन ब्रांच इन्द्री हैड से लेकर मुनक हैड तक आर.डी. 0 से 154500 (47.10 कि.मी.) पर पुराने हैड रेगूलेटर, क्रॉस रेगुलेटर व पुलों का पुन: निर्माण एवं पेवर पद्धति से कन्करीट की साईड लाईनिंग का कार्य करवाया जा रहा है। इस परियोजना पर अनुमानित लागत करीब 202 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह कार्य जून, 2019 तक पूरा होने की संभावना है। इस परियोजना के तहत करीब 63 करोड़ रुपये की लागत से 4 पुलों का निर्माण कार्य व कंकरीट लाईनिंग का कार्य पूरा हो चुका है।


इस अवसर पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, शुगर फैडरेशन के चेयरमैन सीपी कथुरिया,ओएसडी अमरेंद्र सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद, उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया, एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता विरेंद्र सिंह, मुख्य अभियंता एम एल राणा व एसएस काद््यान, अधीक्षक अभियंता राजेश टांक, कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार व मुनीष शर्मा उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM Khattar inspected the construction of the head at the Western Yamuna Canal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, cm khattar inspected, western yamuna canal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved