करनाल। करनाल में कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब केवल पिता-पुत्र की बात रह गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सही समय पर फैसले नहीं लिए, और यही कारण है कि पार्टी के बहुत से वरिष्ठ नेता उसे छोड़कर चले गए। अगर कांग्रेस ठीक रास्ते पर चलती तो लोग उसे क्यों छोड़ते? मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में केवल आपसी उलझनें हैं, जबकि पार्टी का उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना रह गया है, और इसमें कोई नेताओं को मजबूत नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हंसी में कहा कि कांग्रेस ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष भी नहीं चुना। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का ध्यान अब लोगों के काम पर नहीं, बल्कि आपसी विवादों पर है, और पार्टी खुद को कटघरे में खड़ा कर रही है।
वहीं, किसानों के दिल्ली कूच करने के आह्वान पर श्रुति चौधरी ने कहा कि किसान हमारे प्रदेश और देश की रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां 24 फसलों पर राज्य सरकार एमएसपी पर खरीद करती है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों के हर एक दाने की खरीद हो। सरकार ने किसानों के खाते में 16,000 करोड़ रुपए भेजे हैं, और हम सभी किसान को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जस्टिस वर्मा के घर नोट मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जल्द सुनवाई की मांग
तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बना भारत, 2024 में हुई 7,111 करोड़ रुपये की आय
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope