• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अच्छे दिन का वायदा फेल होने के बाद न्यू इंडिया है मोदी का नया जुमला: सुरजेवाला

After the good day futures fall, New India is Modi new addition: Surjevala - Karnal News in Hindi

करनाल। अच्छे दिन का वायदा फेल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया बनाने की बात कह रहे हैं, जोकि उनका नया जुमला है। क्या कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज व यूनिवर्सिटी का नाम बदल कर दीन दयाल उपाध्याय करना न्यू इंडिया है। क्या मोदीजी भाई को भाई से लडाकर, जाति को दूसरी जाति से लडवाकर, दंगे करवाकर, सिर्फ 8 लाख रूपए ना दिए जाने से होने वाली आॅक्सीजन की कमी से 104 बच्चों की हत्या करने वाला न्यू इंडिया बनाना चाह रहे हैं। यह कहना है भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का, जो पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के 75वें जन्म दिवस के मौके पर किसान अधिकार, नौजवान अधिकार व व्यापारी अधिकार रैली में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित कर रहे थे। पांच घंटे तक चले आयोजन ने भारी भागीदारी के चलते एक विशाल रैली का रूप ले लिया। रैली में प्रदेश भर से अनेक पूर्व मंत्रियों व विधायकों तथा कांग्रेस नेताओं ने हिस्सा लेकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।
मोदी सरकार पर तीखा आरोप जड़ते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते हर रोज 35 किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। युवा निराष हैं और व्यापारी मंदी के भारी दौर को झेल रहे हैं। पिछली कांग्रेस सरकार में और मौजूदा भाजपा सरकार ने मिलने वाले दामों के आंकडों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि किसान को बासमती चावल, पापुलर, सफेदा, गेहूं, मक्का, कपास, आलू व सूरजमुखी आदि फसलों के उचित दाम नहीं मिले। क्या मोदीजी व खट्टरजी जवाब देंगे कि दो करोड युवाओं को प्रति साल नौकरी देने का वायदा क्यों पूरा नहीं किया। उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री पर भी तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा के एकमात्र ऐसे विधायक हैं जो अपने विधानसभा क्षेत्र में एक महीने में एक बार भी नहीं आते।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने ​कहा कि राजीवजी ने आधुनिक भारत का निर्माण किया था, जिसे सोनिया गांधी जी, सरदार मनमोहन सिंह ने आगे बढाया और अब राहुल गांधी इसे साकार करेंगे। विपक्ष ने तो सूचना प्रोघौगिकी से नोकरियां खत्म होने का दुष्प्रचार किया था लेकिन इसी के चलते आज भारत का युवा विदेषों में नाम व रोजगार कमा रहा है।
कार्यक्रम को वहां मौजूद पूर्व मंत्री एसी चौधरी, बच्चन सिंह आर्य, पूर्व विधायक अनिल धंतौडी, रमेश गुप्ता, पवन दीवान, फूल सिंह खेडी, कांग्रेस नेता विरेंद्र राठौर, संजय छौक्कर, नाहर सिंह संधू, बोबी मान, हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, भूपेंद्र फोगाट, वीरेंद शाह, सुरेश गुप्ता, राव अर्जुन सिंह, ईष्वर नैन, वीरेंद्र जागलान, रमेश चौधरी, सुरेश युनिसपुर, सतबीर भाणा, इंद्रपाल विर्क आदि वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After the good day futures fall, New India is Modi new addition: Surjevala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: randeep singh surjewala, pm modi, regional news, hindi news, rajiv gandhi, news in hindi, breaking news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved