• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ATM में पैसे डालने के नाम पर दो करोड़ का गबन, आरोपी गिरफ्तार

Two crore of money embezzled in ATM, arresting accused - Karnal News in Hindi

करनाल। एटीएम मशीनों में पैसे डालने के नाम पर दो करोड़ रुपए का गबन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनसे 26 लाख, 20 हजार रुपए बरामद किए हैं।

थाना सिविल लाईन में 14 अगस्त को बैंकों की एटीएम मशीनों में पैसे डालने के नाम पर 2 करोड़ रूपये का गबन करने वालों के खिलाफ मुकदमा धारा 408, 420, 411, 120-बी भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाईन टीम ने मामले के चार आरोपियों को गिरफतार कर लिया था, जो आरोपी एटीएम मशीनों के इस पैसे से दिल्ली में जाकर एक बड़े स्तर पर जुआ खेलते थे। जिनसे पुलिस टीम को कुल 16,00,000 रूपये बरामद किए गए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक करनाल जश्नदीप सिंह रंधावा ने आगामी जांच व अन्य अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेवारी निरीक्षक जसपाल सिंह को सौंपी। निरीक्षक जसपाल सिंह ने उप-निरीक्षक रणधीर सिंह, मुख्य सिपाही गुरमीत सिंह और मुख्य सिपाही महाबीर सिंह को मिलाकर एक टीम का गठन किया और इस टीम ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 12 अगस्त को मामले के दो मुख्य आरोपियों मोहित उर्फ मोनु बतरा पुत्र मुरारी लाल वासी गली नं-3 अशोक नगर करनाल और अरूण कुमार गाबा पुत्र महिन्द्र सिंह वासी गली नं0-2 अशोक नगर करनाल को गिरफतार किया।
पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को चार दिन का रिमांड पर लिया। इस दौरान पुलिस आरोपीयों से 26 लाख 20 हजार रूपये बरामद किए गए। इस मामले के चार आरोपियों प्रवीन पुत्र सतीष वासी न्यु मोती नगर थाना शहर करनाल, चरणजीत पुत्र बलजीत वासी रामनगर थाना शहर करनाल, मनदीप पुत्र जसपाल वासी निगदू थाना बुटाना जिला करनाल और मनीष पुत्र पन्ना लाल वासी गांधी नगर थाना शहर करनाल।

इस मामले में अब तक कुल 42,20,000 रूपये बरामद किए जा चुके हैं। आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर दोनों आरोपीयों को एक बार फिर अदालत के सामने पेष कर जिला जेल करनाल भेज दिया गया। आरोपीयों के दो साथी रविन्द्र कुमार व कपिल अभी पुलिस की गिरफत से बाहर हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफतार किया जाएगा ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two crore of money embezzled in ATM, arresting accused
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, news, karnal, two, crore, money, embezzled, atm, arresting, accused, crime news in hindi, crime news, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved