करनाल। जिला पुलिस ने कल रात हुई एक लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 4 अपराधियों को पकड़ा है। पुलिस की यह कार्रवाई इसलिए भी खास है कि पुलिस ने वारदात होने से 10 घंटे से भी कम समय में इस लूट की गुथ्थी को सुलझाया है। जानकारी के अनुसार, वारदात धनराज पुत्र ज्योति प्रसाद निवासी अग्रसेन कॉलोनी घरौंडा के साथ हुई थी जिसने थाना असंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि पीड़ित सरसों के तेज का व्यापारी है और 29 अगस्त की रात को अपने ड्राइवर अनिल के साथ घरौंडा से 3.85 लाख रूपए नकद लेकर माल खरीदने निकला था। गांव बल्ला के गन्ने के खेतों के पास गाड़ी पंचर हो गई। उसे देखने जब वह नीचे उतरे तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे व उसके ड्राइवर पर हथियार ताल 3.85 लाख रूपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
सिलीगुड़ी से डेढ़ करोड़ रुपये का सोना बरामद, तीन गिरफ्तार
यूपी के बिजनौर में 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope